Air Hostess Death Case: कर्नाटक के बेंगलुरु में 28 साल की एयर होस्टेस अर्चना धीमान की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. दरअसल उनकी मौत चौथी मंजिल की बालकनी से गिरकर हुई थी. अब मृतका की मां ने सोमवार (13 मार्च) को दावा किया कि उनकी बेटी को उसके ब्वॉयफ्रेंड ने धक्का दिया था. इसके बाद पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लिया है.
साउथ-ईस्ट बेंगलुरु पुलिस के डीसीपी सीके बाबा (CK Baba) ने कहा पैरेंट्स की शिकायत पर हमने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पहले अर्चना की मौत के बारे में कहा था कि वो बाहर की बालकनी से फिसलने की वजह से गिर गई थी. ये भी बताया था कि इस दौरान कपल नशे में था.
पुलिस ने क्या कहा?
साउथ-ईस्ट बेंगलुरु पुलिस के डीसीपी सीके बाबा ने बताया कि दोनों एक डेंटिग ऐप के जरिए छह महीने पहले मिले थे. प्रेमी बेंगलुरु में तो मृतका दुबई में काम करती थी. दोनों आए दिन मिलते रहते थे. उस दिन भी दोनों मिले थे जिस दिन कि अर्चना की मौत हुई थी.
They both met through an app, 6 months ago. The guy works in Bengaluru & woman was working in Dubai. They both used to meet frequently. They also met on the day she died. The woman belongs to Himachal& man belongs to Kerala. The probe is underway: CK Baba, DCP pic.twitter.com/80W8Xh56n8
— ANI (@ANI) March 13, 2023
क्या है मामला ?
पुलिस के मुताबिक, ये घटना शुक्रवार (10 मार्च) की रात कोरमंगला इलाके में रेणुका रेजीडेंसी की है. ब्वॉयफ्रेंड के कहने पर ही अंजलि उससे मिलने दुबई से बेंगलुरु आई थी. दोनों कई महीने से रिलेशनशिप में थे. मृतका एयर होस्टेस हिमाचल प्रदेश की रहने वाली थी. वहीं उनका ब्वॉयफ्रेंड केरल का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- Darshan Solanki Suicide Case: दर्शन सोलंकी सुसाइड केस में कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, जातिगत भेदभाव के एंगल को किया खारिज
Air Hostess Death Case: चौथी मंजिल से गिरकर एयर होस्टेस की मौत, ब्वॉयफ्रेंड पर धक्का देने का - ABP न्यूज़
Read More
No comments:
Post a Comment