Rechercher dans ce blog

Monday, March 13, 2023

अजान पर कर्नाटक के पूर्व डिप्टी CM का विवादित बयान: बोले- क्या अल्लाह बहरा है जो उन्हें बुलाने के लिए लाउडस... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Karnataka Azaan Controversy; BJP MLA KS Eshwarappa On Allah | Karnataka News

बेंगलुरु2 घंटे पहले

पिछले साल एक कांट्रैक्टर के सुसाइड करने के बाद ईश्वरप्पा को मंत्री पद छोड़ना पड़ा था।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले लाउडस्पीकर को लेकर कर्नाटक के पूर्व डिप्टी CM और भाजपा नेता के एस ईश्वरप्पा ने विवादित बयान दिया है। मंगलुरु में सोमवार को ईश्वरप्पा ने कहा कि क्या अल्लाह बहरा है, जो उन्हें बुलाने के लिए लाउडस्पीकर पर चिल्लाना पड़ता है। अजान की आवाज से मुझे सिरदर्द होता है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ईश्वरप्पा एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी पास की मस्जिद से अजान शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं, यह अजान मुझे सिरदर्द देती है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है, आज नहीं तो कल अजान का अंत हो जाएगा।

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी CM ईश्वरप्पा ने कहा कि हिंदू भी मंदिरों में भजन और प्रार्थना करते हैं, हम उनसे ज्यादा धार्मिक हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी CM ईश्वरप्पा ने कहा कि हिंदू भी मंदिरों में भजन और प्रार्थना करते हैं, हम उनसे ज्यादा धार्मिक हैं।

मंदिरों में हम लाउडस्पीकर इस्तेमाल नहीं करते
ईश्वरप्पा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए कहा है, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि क्या अजान के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने पर ही अल्लाह नमाज सुनेंगे। हिंदू भी मंदिरों में भजन और प्रार्थना करते हैं।

हम उनसे ज्यादा धार्मिक हैं और यह भारत माता हैं जो धर्मों की रक्षा करती हैं, लेकिन अगर आप कहेंगे कि अल्लाह केवल तभी सुनता है जब आप माइक का इस्तेमाल करते हैं तो मैं ये जरूर पूछूंगा कि क्या वह बहरा है?

टीपू सुल्तान को मुस्लिम गुंडा कह चुके हैं ईश्वरप्पा
ईश्वरप्पा इस तरह के बयान पहले भी दे चुके हैं। इससे पहले उन्होंने 18वीं शताब्दी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान को मुस्लिम गुंडा कहा था। पिछले साल एक कांट्रैक्टर के सुसाइड करने के बाद उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा था। कांट्रैक्टर ने अपने आखिरी मैसेज में ईश्वरप्पा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था।

पिछले साल कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंचा था लाउडस्पीकर का मुद्दा
अजान लंबे समय से बहस का विषय रहा है। इसे लेकर एक वर्ग का तर्क है कि अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल अन्य धर्मों के लोगों को परेशान कर सकता है। इसे लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट ने पिछले साल मस्जिदों को कोई निर्देश जारी करने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि अजान से अन्य धर्मों के लोगों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होने वाली दलील को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने 2005 में लाउडस्पीकर बैन किया था
सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2005 में ध्वनि प्रदूषण से हेल्थ की परेशानियों का हवाला देते हुए इमरजेंसी को छोड़कर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद अक्टूबर 2005 में कोर्ट ने कहा था कि लाउडस्पीकर को साल में 15 दिनों के लिए उत्सव पर आधी रात तक इस्तेमाल करने की अनुमति दी जा सकती है।

ईश्वरप्पा के विवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

कर्नाटक में भाजपा विधायक के बिगड़े बोल:केएस ईश्वरप्पा ने कहा- RSS का झंडा एक दिन राष्ट्रीय ध्वज बनेगा, इसमें कोई शक नहीं

कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक केएस ईश्वरप्पा विवादित बयान देकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। ईश्वरप्पा ने कहा- इसमें कोई शक नहीं है कि RSS का झंडा एक दिन राष्ट्रीय ध्वज बनेगा। उन्होंने कहा कि भगवा बलिदान का प्रतीक है। हजारों साल से लोगों के मन में भगवा के प्रति सम्मान है, इसीलिए केसरिया झंडे के सामने RSS प्रार्थना करता है। पूरी खबर पढ़ें...

कर्नाटक में ठेकेदार की मौत:सुसाइड नोट में लिखा- मेरी मौत के लिए मंत्री जिम्मेदार, बीवी-बच्चों के लिए PM और CM से गुहार लगाई

कर्नाटक के एक ठेकेदार संतोष पाटिल ने पिछले साल आत्महत्या कर ली थी। उडुपी के एक निजी लॉज में उनका शव मिला था। संतोष ने मीडिया और दोस्तों को एक कथित सुसाइड लेटर भेजा था। इस लेटर में संतोष ने अपनी मौत के लिए कर्नाटक सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा को जिम्मेदार ठहराया था। पूरी खबर पढ़ें...

100 में से 40 रुपए मंत्री-विधायक की रिश्वत:कर्नाटक में पर्दाफाश करने वालों को धमकी, BJP बोली- शिकायत क्यों नहीं

'ईश्वरप्पा मेरी मौत के जिम्मेदार हैं। उन्हें सजा मिलनी चाहिए। मैंने अपनी सभी इच्छाओं को छोड़कर यह कदम उठाने का मन बनाया है। मेरी PM, CM और येदियुरप्पा से गुजारिश है कि वे मेरे परिवार का ख्याल रखें।' ये वॉट्सऐप मैसेज सिविल कॉन्ट्रैक्टर संतोष पाटिल ने सुसाइड से पहले अपने दोस्तों को भेजा था। संतोष ने 11 अप्रैल 2022 को खुदकुशी की थी। पूरी खबर पढ़ें...

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


अजान पर कर्नाटक के पूर्व डिप्टी CM का विवादित बयान: बोले- क्या अल्लाह बहरा है जो उन्हें बुलाने के लिए लाउडस... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...