Rechercher dans ce blog

Thursday, March 30, 2023

PM मोदी नए संसद भवन पहुंचे: दोनों सदनों में फैसिलिटी का जायजा लिया, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स से बातचीत भी की - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • PM Modi Surprise Visit New Parliament Building| Inspects Various Works | Narendra Modi Interacted Construction Workers

नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अभी लोकसभा में 590 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी है। नई लोकसभा में 888 सीटें होंगी और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने के इंतजाम होंगे।

देश का नए संसद भवन के निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है। प्रधानंमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम नए संसद का दौरा करने पहुंचे। वहां उन्होंने एक घंटे से ज्यादा का समय बिताया और भवन का निरीक्षण किया।

इस दौरान PM ने दोनों सदनों में तैयार की जा रही फैसिलिटी का जायजा लिया। उन्होंने संसद के निर्माण में लगे मजदूरों के साथ बातचीत भी की। PM मोदी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद थे।

PM मोदी अचानक संसद पहुंचे। वहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया।

PM मोदी अचानक संसद पहुंचे। वहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया।

केंद्र सरकार ने 2019 में सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना शुरू की थी, जिसमें नए संसद भवन का निर्माण भी शामिल है। PM मोदी ने दिसंबर 2020 को इसकी आधारशिला रखी थी। पूरे प्रोजेक्ट की लागत 20 हजार करोड़ रुपए है।

प्रधानमंत्री के साथ साथ लोकसभा स्पीकर ओम विरला भी मौजूद थे। नए संसद भवन में लोकसभा फ्लोर का प्लान राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर रखा गया है।

प्रधानमंत्री के साथ साथ लोकसभा स्पीकर ओम विरला भी मौजूद थे। नए संसद भवन में लोकसभा फ्लोर का प्लान राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर रखा गया है।

नया संसद भवन तैयार, फिनिशिंग का काम बाकी
सेंट्रल विस्टा रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत तिकोने आकार का नया संसद भवन तैयार है। इसकी फिनिशिंग का काम चल रहा है। राजपथ से सटे शास्त्री भवन, उद्योग भवन, रेल भवन, विज्ञान भवन और इंदिरा गांधी नेशनल म्यूजियम अब यादों का हिस्सा हो जाएंगे। इनकी जगह नई इमारतें लेंगी।

नया भवन पुराने संसद भवन से 17 हजार वर्ग मीटर बड़ा है। इसके आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं।

नया भवन पुराने संसद भवन से 17 हजार वर्ग मीटर बड़ा है। इसके आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं।

2019 में प्रोजेक्ट शुरू हुआ, 20 हजार करोड़ लागत
प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक कई इमारतों का रि-डेवलपमेंट और कंस्ट्रक्शन हो रहा है। इसमें नया संसद भवन, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के लिए एक-एक बिल्डिंग होगी, मंत्रालय के ऑफिसों के लिए केंद्रीय सचिवालय, प्रधानमंत्री आवास, उप राष्ट्रपति आवास शामिल हैं।

अभी जो संसद भवन है, उसके सामने संसद की नई बिल्डिंग बनी है। चार मंजिला ये इमारत 13 एकड़ में है। प्रधानमंत्री आवास करीब 15 एकड़ में होगा। सितंबर 2019 में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की गई।

ये भवन पूर्ण रूप से भूकंपरोधी है, जिसका डिजाइन 'HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड' ने तैयार किया है।

ये भवन पूर्ण रूप से भूकंपरोधी है, जिसका डिजाइन 'HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड' ने तैयार किया है।

13 एकड़ में बन रही नई इमारत
प्रस्तावित चार मंजिला इमारत 13 एकड़ में बन रही है। ये राष्ट्रपति भवन से कुछ ही दूरी पर है। पहले इस प्रोजेक्ट के 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले खत्म होने की उम्मीद थी। बाद में समय सीमा बढ़ा दी गई। सेंट्रल विस्टा रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत नया त्रिकोणीय संसद भवन, प्रधानमंत्री आवास, PMO, उप राष्ट्रपति भवन, एक कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट बनाने के साथ ही राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक कॉरिडोर को नए सिरे से संवारा जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने नए संसद में 1 घंटे से ज्यादा का समय बिताया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बातचीत भी की।

प्रधानमंत्री ने नए संसद में 1 घंटे से ज्यादा का समय बिताया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बातचीत भी की।

क्यों बनाई जा रही नई बिल्डिंग?
मौजूदा संसद भवन को 95 साल पहले 1927 में बनाया गया था। मार्च 2020 में सरकार ने संसद को बताया था कि पुरानी बिल्डिंग ओवर यूटिलाइज्ड हो चुकी है और खराब हो रही है। इसके साथ ही लोकसभा सीटों के नए सिरे से परिसीमन के बाद जो सीटें बढ़ेंगी, उनके सांसदों के बैठने के लिए पुरानी बिल्डिंग में पर्याप्त जगह नहीं है। इसी वजह से नई बिल्डिंग बनाई जा रही है।

अधिकारियों ने दोनों सदनों में मिलने वाली फैसिलिटी के बारे में बी प्रधानमंत्री को जानकारी दी।

अधिकारियों ने दोनों सदनों में मिलने वाली फैसिलिटी के बारे में बी प्रधानमंत्री को जानकारी दी।

नई संसद की खासियत

  • अभी लोकसभा में 590 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी है। नई लोकसभा में 888 सीटें होंगी और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने के इंतजाम होंगे।
  • अभी राज्यसभा में 280 की सीटिंग कैपेसिटी है। नई राज्यसभा में 384 सीटें होंगी और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोग बैठ सकेंगे।
  • लोकसभा में इतनी जगह होगी कि दोनों सदनों के जॉइंट सेशन के वक्त लोकसभा में ही 1272 से ज्यादा सांसद साथ बैठ सकेंगे।
  • संसद के हरेक अहम कामकाज के लिए अलग-अलग ऑफिस होंगे। ऑफिसर्स और कर्मचारियों के लिए हाईटेक ऑफिस की सुविधा होगी।
  • कैफे और डाइनिंग एरिया भी हाईटेक होगा। कमिटी मीटिंग के अलग-अलग कमरों को हाईटेक इक्विपमेंट से बनाया जाएगा।
  • कॉमन रूम्स, महिलाओं के लिए लाउंज और VIP लाउंज की भी व्यवस्था होगी।

नए संसद भवन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...

25 महीने और 970 करोड़ में बनी नई संसद; देखिए नई इमारत के अंदर का हर कोना

करीब 100 साल की सर्विस के बाद देश का पुराना संसद भवन रिटायर होने वाला है। नई संसद बनकर लगभग तैयार है। इस इमारत में प्रवेश के लिए सांसदों के नए पहचान पत्र बन रहे हैं। नए ऑडियो-विजुअल डिवाइस की ट्रेनिंग दी जा रही है। पूरी खबर पढ़ें...

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


PM मोदी नए संसद भवन पहुंचे: दोनों सदनों में फैसिलिटी का जायजा लिया, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स से बातचीत भी की - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...