Rechercher dans ce blog

Wednesday, April 5, 2023

मुलायम सिंह को मिला पद्म विभूषण, सीएम योगी का ट्वीट- हमेशा किए जाएंगे याद - Aaj Tak

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम रहे मुलायम सिंह यादव को बुधवार मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने पिता की ओर से इस सम्मान को ग्रहण किया. बीते साल ही मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था. बुधवार को जब उन्हें मरणोपरांत पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया को सीएम उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि 'वह वंचितों और पिछड़ों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हमेशा याद किए जाएंगे.'

कार्यक्रम का वीडियो किया ट्वीट

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति भवन का वीडियो भी ट्वीट के जरिए शेयर किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि अखिलेश यादव राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सम्मान प्राप्त कर रहे हैं. इसी वीडियो को शेयर करते हुए सीएम योगी ने ट्वीट किया, "माननीय राष्ट्रपति जी द्वारा आज पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी को 'पद्म विभूषण' (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया. समाज की मुख्यधारा से शोषितों, वंचितों और पिछड़ों को जोड़ने के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे." कार्यक्रम में अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी मैनपुरी सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहीं.

इसी साल अक्टूबर में हुआ निधन

लोक कार्यों के लिए मिला था पद्म विभूषण इस साल दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, संगीतकार जाकिर हुसैन, दिवंगत दिलीप महालनोबिस, एस एम कृष्णा, श्रीनिवस वर्धन और दिवंगत बालकृष्ण दोशी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रह चुके थे. इसी साल अक्टूबर में मुलायम यादव का निधन हुआ था. लोक कार्यों के लिए उन्हें पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है.

गणतंत्र दिवस पर जारी हुई थी पुरस्कारों की सूची

इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की सूची जारी हुई थी, जिसमें 106 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था. इस लिस्ट में 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्म श्री शामिल थे. इस बार 19 पुरस्कार विजेता महिलाएं और सूची में विदेशियों/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई की श्रेणी के 2 व्यक्ति और 7 मरणोपरांत पुरस्कार प्राप्त करने वाले भी शामिल थे.


 

Adblock test (Why?)


मुलायम सिंह को मिला पद्म विभूषण, सीएम योगी का ट्वीट- हमेशा किए जाएंगे याद - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...