अतीक, अशरफ और लॉरेंस बिश्नोई - फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रयागराज में अतीक अहमद व अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों हमीरपुर के कुरारा कस्बा निवासी सनी सिंह, बांदा के क्योटरा मोहल्ला निवासी लवलेश व कासगंज के सोरोजी थाने के कादरवाड़ी गांव निवासी अरुण मौर्य को पुलिस ने मौके से दबोचा।
मौके से दो तुर्की की प्रतिबंधित पिस्टल गिरसाना व जिगाना के अलावा एक देशी पिस्टल बरामद हुई है। इससे आशंका जताई जा रही है कि इन आरोपियों के तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े हो सकते हैं। इन्हीं पिस्टल से पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी।
आशंका है कि यह पिस्टल हत्यारों को लॉरेंस गैंग के जरिये मिली है। वेस्ट यूपी का कुख्यात सुंदर भाटी संपर्क कड़ी हो सकता है। जांच टीमें इसकी तह तक जाने में जुटी हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि आरोपियों से तुर्की की प्रतिबंधित पिस्टल गिरसाना व जिगाना भी बरामद हुई थीं। लॉरेंस गैंग विदेशी हथियारों का ही इस्तेमाल करता है।
अतीक-अशरफ मर्डर: लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े हो सकते हैं तार, गैंग ने मुहैया कराई होगी प्रतिबंधित विदेशी पिस्टल - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment