- Hindi News
- Local
- Haryana
- Hisar
- World Boxing Championship Sweeti Boora Hisar EX CM Bhupender Hooda| Haryana Former CM Bhupinder Hooda Accident Update | Bhupinder Singh Hooda
हिसार38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बॉक्सर स्वीटी बूरा के अभिनंदन समारोह में शामिल होने के लिए हिसार जा रहे थे।
हरियाणा के हिसार में पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के काफिले का एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार के सामने अचानक नील गाय का झुंड आ गया। जिससे उनकी गाड़ी आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के एयरबैग भी खुल गए, जिस कारण भूपेंद्र सिंह हुड्डा बाल-बाल बच गए।
गाड़ी के एयरबैग खुल गए।
हादसा गांव मतलौडा के पास हुआ। उस समय वे बनभौरी के मंदिर में माथा टेककर वापस आ रहे थे। बाद में उन्हें दूसरी गाड़ी से आगे के लिए रवाना किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फोन कर उनका हाल चाल जाना। वहीं हुड्डा ने कहा कि ईश्वर की कृपा व आप लोगों की शुभकामनाओं से मैं और मेरा स्टाफ पूर्ण रूप से सुरक्षित है। मैं आगे के सभी तयशुदा कार्यक्रम में शामिल होऊंगा।
CM मनोहर लाल का ट्वीट...
दरअसल भूपेंद्र सिंह हुड्डा वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता स्वीटी बूरा के हिसार स्थित घिराय में स्वागत समरोह में जा रहे थे। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। स्वीटी ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 81 किलोभार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।
हादसे में टूटा पूर्व CM की गाड़ी का अगला हिस्सा।
दरअसल भूपेंद्र सिंह हुड्डा वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता स्वीटी बूरा के हिसार स्थित घिराय में स्वागत समरोह में जा रहे थे। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। स्वीटी ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 81 किलोभार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।
रोहतक में विवाहित है स्वीटी बूरा
बॉक्सर स्वीटी बूरा भारतीय कबड्डी टीम के कैप्टन दीपक के साथ विवाहित है। दीपक मूल रूप से रोहतक के रहने वाले हैं। दोनों की शादी साल 2022 में हुई थी। शादी के बाद भी स्वीटी ने अपना खेल जारी रखा। स्वीटी का लक्ष्य ओलिंपिक जीतना है।
बॉक्सर स्वीटी बूरा।
ये खबर भी पढ़ें...
3 हजार करोड़ की ठगी करने वाला बना 'गुरू':सवा 4 साल जेल में रहा, बाहर आते ही प्रवचन, सातवीं फेल, 9 राज्यों में 50 केस
देश में 3 हजार करोड़ का फ्रॉड करने वाला 7वीं फेल फ्यूचर मेकर कंपनी का चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) राधेश्याम अब 'गुरू' बन गया है। राधेश्याम 4 साल 3 महीने जेल में रहा। जनवरी 2022 में वह जेल से बाहर आया। इसके बाद वह अपने हिसार स्थित घर जाने के बजाय गायब हो गया। अब अचानक वह प्रवचन के नाम पर ज्ञान बांटते हुए नजर आने लगा है (पूरी खबर पढ़ें)
हरियाणा के पूर्व CM की गाड़ी का एक्सीडेंट: एयरबैग खुलने से बचे भूपेंद्र हुड्डा; बॉक्सर स्वीटी बूरा के सम्मा... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment