Rechercher dans ce blog

Monday, June 12, 2023

4 जुलाई को होगा भारतीय ओलंपिक संघ का चुनाव, पहलवानों और सरकार से बातचीत के बाद फैसला - ABP न्यूज़

Wrestling Federation Elections: भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) चार जुलाई को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनाव कराएगा. जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश महेश मित्तल कुमार को भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. जिसकों लेकर दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर भी दर्ज की हैं. पहलवानों ने बीते बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी जिसमें उन्होंने अपनी सभी मांगों से खेल मंत्री को अवगत कराया था. 

पहलवानों को सरकार ने दिया था आश्वासन

सरकार ने पहलवानों को आश्वासन दिया था कि 15 जून तक बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा. साथ ही कुश्ती महासंघ के चुनाव कराने और प्रदर्शनकारी पहलवानों पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की बात भी कही थी. इसके बाद पहलवानों ने अपना प्रदर्शन 15 जून तक के लिए स्थगित करने का ऐलान किया था. हालांकि पहलवानों ने इसके बाद शनिवार को बृजभूषण सिंह पर दबाव डालने के आरोप लगाए थे. 

बृजभूषण सिंह पर दबाव डालने के लगाए आरोप

पहलवानों ने आरोप लगाया कि डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह यौन उत्पीड़न के पीड़ितों पर बयान बदलने के लिए दबाव डाल रहे हैं और अगर 15 जून तक उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वे अपना प्रदर्शन फिर शुरू करेंगे. बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाने वाली एक नाबालिग पहलवान ने अपना बयान बदल दिया है. पहलवानों ने कहा है कि नाबालिग के पिता ने हमें बताया है कि उन पर दवाब डाला गया है. इसलिए उन्होंने बयान बदले हैं. उनका पूरा परिवार डिप्रेशन में है. 

ये भी पढ़ें- 

'हज जाने वालों से लाखों वसूले पर नहीं दी कोई सुविधा', असदुद्दीन ओवैसी ने लगाए आरोप, भारतीय दूतावास ने दिया जवाब

Adblock test (Why?)


4 जुलाई को होगा भारतीय ओलंपिक संघ का चुनाव, पहलवानों और सरकार से बातचीत के बाद फैसला - ABP न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...