Rechercher dans ce blog

Sunday, August 20, 2023

2024 की जंग से पहले खड़गे ने बनाई नई टीम, CWC में सचिन पायलट की एंट्री, शशि थरूर को भी मिली जगह - Aaj Tak

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने CWC की नई टीम का ऐलान कर दिया गया है. खड़गे ने अपनी टीम में अपने खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके शशि थरूर और राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट को भी शामिल किया है. इसके अलावा गांधी परिवार के तीनों चेहरों को कांग्रेस कार्यसमिति में रखा गया है. 

इस टीम में खड़गे के बाद सोनिया गांधी और पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का नाम है. उसके बाद राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अम्बिका सोनी, मीरा कुमार और दिग्विजय सिंह का नाम भी शामिल है. 


 

इस टीम में कई युवा चेहरों का जगह मिली है, जिनमें राहुल गांधी के साथ ही सचिन पायलट, चरणजीत सिंह चन्नी, कुमारी शैलजा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, गौरव गोगोई और रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत कई नाम शामिल हैं. इसके अलावा यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री एके एंटनी को भी खड़गे की टीम में जगह दी गई है. हाल ही में उनके बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल हुए थे, जिन्हें बीजेपी ने अपनी राष्ट्रीय टीम में भी शामिल किया है. 
 

Advertisement

खड़गे की टीम में किसे मिली जगह?  

1- मल्लिकार्जुन खड़गे
2- सोनिया गांधी
3- डॉ. मनमोहन सिंह
4- राहुल गांधी
5- अधीर रंजन चौधरी
6- एके एंटनी
7- अम्बिका सोनी
8- मीरा कुमार
9- दिग्विजय सिंह
10- पी चिदंबरम
11- तारिक अनवर
12- ललथनहवला 
13- मुकुल वासनिक
14- आनंद शर्मा
15- अशोकराव चव्हाण
16- अजय माकन
17- चरणजीत सिंह चन्नी
18- प्रियंका गांधी वाड्रा
19- कुमारी शैलजा
20- गईखंगम गंगमई
21- एन रघुवीरा रेड्डी
22- शशि थरूर
23- ताम्रध्वज साहू
24- अभिषेक मनु सिंघवी
25- सलमान खुर्शीद
26- जयराम रमेश
27- जितेंद्र सिंह 

28- रणदीप सिंह सुरजेवाला
29- सचिन पायलट
30- दीपक बाबरिया
31- जगदीश ठाकोर
32- जीए मीर
33- अविनाश पांडे
34- दीपा दास मुंशी
35- महेंद्रजीत सिंह मालवीया
36- गौरव गोगोई
37- सैयद नसीर हुसैन
38- कमलेश्वर पटेल
39- केसी वेणुगोपाल

स्थायी आमंत्रित सदस्य 

1- वीरप्पा मोइली
2- हरीश रावत
3- पवन कुमार बंसल
4- मोहन प्रकाश
5- रमेश चेन्निथाला
6- बीके हरिप्रसाद
7- प्रतिभा सिंह
8- मनीष तिवारी
9- तारिक हमीद कर्रा
10- दीपेंद्र सिंह हुड्डा
11- गिरीश राय चोडनकर
12- टी सुब्ब्रामी रेड्डी
13- के राजू
14- चंद्रकांत हंडोरे
15- मीनाक्षी नटराजन
16- फूलो देवी नेतम
17- दामोदर राज नरसिम्हा 
18- सुदीप रॉय बर्मन

प्रभारी 

19- डॉ. ए. चेलकुमार
20- भक्त चरण दास
21- डॉ. अजॉय कुमार
22- हरीश चौधरी
23- राजीव शुक्ला
24- मनिकम टैगोर
25- सुखविंदर रंधावा
26- रजनी पटेल
27- कन्हैया कुमार
28- गुरदीप सप्पल
29- देवेंद्र यादव
30- मनीष चतरथ
स्पेशल आमंत्रित-
1- पल्लम राजू
2- पवन खेड़ा
3- गणेश गोदियाल
4- कोदिकुनिल सुरेश
5- यशोमति ठाकुर
6- सुप्रिया श्रीनेत
7- परिणीति शिंदे
8- अलका लांबा
9- वाम्शी चंद रेड्डी
10- श्रीनिवास बीवी (IYC अध्यक्ष)
11- नीरज कुंदन (NSUI अध्यक्ष)
12- नेत्ता डीसूजा (महिला कांग्रेस अध्यक्ष)
13- लालजी देसाई (सेवादल चीफ ऑर्गनाइजर) 

Adblock test (Why?)


2024 की जंग से पहले खड़गे ने बनाई नई टीम, CWC में सचिन पायलट की एंट्री, शशि थरूर को भी मिली जगह - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...