Rechercher dans ce blog

Wednesday, October 18, 2023

Delhi Pollution: बारिश से धुला प्रदूषण! लोधी रोड से दिलशाद गार्डन तक दिल्ली के इन इलाकों की हवा साफ, जानें AQI - Aaj Tak

आधा अक्टूबर निकलते ही देश के उत्तर-पश्चिमी राज्यों का मौसम अचानक बदल गया है. कई इलाकों में तेज बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. देश की राजधानी दिल्ली में भी बारिश के बाद प्रदूषण से राहत देखी गई है. वहीं, सर्दियों की भी शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री कम है और इस साल अक्टूबर में सबसे कम तापमान रहा.

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार रात हुई बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के साथ हवा में भी सुधार देखने को मिल रहा है. मंगलवार सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 123 था (मध्यम श्रेणी), जो रात 8 बजे सुधरकर 88 (संतोषजनक) हो गया. हालांकि, आज, 18 अक्टूबर को सुबह के वक्त औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक फिर 126 दर्ज किया गया. आइए जानते हैं विभिन्न इलाकों में आज क्या है AQI.

अपने इलाके के मौसम और प्रदूषण का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली के इलाके वायु गुणवत्ता सूचकांक श्रेणी
अलीपुर 80 संतोषजनक
आनंद विहार - -
अशोक विहार - -
आयानगर - -
बवाना 125 मध्यम
बुराड़ी 153 मध्यम
डीटीयू 97 संतोषजनक
डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज 99 संतोषजनक
द्वारका सेक्टर-8 152 मध्यम
आईजीआई एयरपोर्ट 125 मध्यम
दिलशाद गार्डन 90 संतोषजनक
आईटीओ 115 मध्यम
जहांगीरपुरी 165 मध्यम
जेएलएन स्टेडियम 94 संतोषजनक
लोधी रोड 97 संतोषजनक
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 111 मध्यम
मंदिर मार्ग 106 मध्यम
मुंडका 147 मध्यम
NSIT द्वारका 128 मध्यम
नजफगढ़ 125 मध्यम
नरेला 103 मध्यम
नेहरू नगर 150 मध्यम
मोती बाग 281 खराब
ओखला 120 मध्यम
पटपड़गंज 129 मध्यम
पंजाबी बाग 118 मध्यम
पूसा 103 मध्यम
आरके पुरम 178 मध्यम
रोहिणी 131 मध्यम
शादीपुर 77 संतोषजनक
सिरी फोर्ट 123 मध्यम
सोनिया विहार 109 मध्यम
अरबिंदो मार्ग 97 संतोषजनक
विवेक विहार 120 मध्यम
वजीरपुर 153 मध्यम
नॉर्थ कैंपस 152 मध्यम

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

Advertisement

सर्दी की दस्तक के साथ लखनऊ में कोहरा, दिल्ली में आसमान साफ, जानें देश के मौसम का हाल
 

दिल्ली का मौसम

दिल्ली के आज मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज दिनभर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अगले कुछ दिनों तक भी दिल्ली में ऐसा ही मौसम बने रहे की संभावना है.

Adblock test (Why?)


Delhi Pollution: बारिश से धुला प्रदूषण! लोधी रोड से दिलशाद गार्डन तक दिल्ली के इन इलाकों की हवा साफ, जानें AQI - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...