मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शुक्रवार 17 नवंबर को मतदान होना है. एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की बची हुई 70 सीटों पर भी सुबह से वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो चुका है. एमपी में 2 हजार 533 और छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है. 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं. दोनों राज्यों में मतदान का समय अलग-अलग रखा गया है. साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी.
दरअसल, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 22 जिलों की कुल 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए मैदान में 958 उम्मीदवार हैं. इनमें पुरुष 827, महिला 130 और एक थर्ड जेंडर से एक उम्मीदवार है. मतदान का समय कई सीटों पर अलग- अलग होगा. बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा. इनके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों के लिए मतदान का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा.
Advertisement
छत्तीसगढ़ में ये है मतदाताओं की संख्या
राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 1,63,14,479 है. इनमें 81,41,624 पुरुष मतदाता और 81,72,171 महिला मतदाता हैं. वहीं 684 मतदाता थर्ड जेंडर से आते हैं. 18 से 19 वर्ष की उम्र के मतदाताओं की संख्या 5,64,968 है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1,30,909 है. 80+ आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1,58,254 है. 100+ आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 2,161 है. सरकारी नौकरी वाले मतदाताओं की संख्या 15,392 है जबकि 17 एनआरआई मतदाता भी छत्तसीगढ़ के दूसरे चरण में वोटिंग करेंगे.
छत्तीसगढ़ की हॉट सीटें
-पाटन विधानसभा सीट से भूपेश बघेल
-अंबिकापुर विधानसभा सीट से टीएस सिंह देव
-लोरमी विधानसभा सीट से अरुण साव
-जांजगीर-चांपा विधानसभा सीट से नारायण प्रसाद चंदेल
-रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल चुनावी
मध्य प्रदेश में ये है वोटर्स की संख्या
मध्य प्रदेश में मतदान की बात करें तो कुल 230 विधानसभा सीटों में सामान्य 148, एससी 35 और एसटी 47 सीटें हैं. मतदाओं की संख्या 5,60,58,521 है. इनमें 2,87,82,261 पुरुष मतदाता, 2,71,99,586 महिला मतदाता और 1292 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. 18 से 19 साल के वोटर्स की संख्या 22,34,861 है. 80+ वोटर्स की संख्या 6,37,382 है और 100+ वोटर्स की संख्या 4901 है. मैदान में कुल 2533 उम्मीदवार हैं. इनमें 2280 पुरुष और 252 महिला मतदान शामिल हैं. वहीं एक उम्मीदवार थर्ड जेंडर से है.
मध्य प्रदेश की हॉट सीटें-
-बुदनी से शिवराज सिंह चौहान
-छिंदवाड़ा से कमलनाथ
-दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
-दतिया से नरोत्तम मिश्रा
-नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
-सीधी से रीती पाठक
-इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय
-जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह
-सतना से गणेश सिंह
-राघौवगढ़ से जयवर्धन सिंह (दिग्विजय सिंह के पुत्र)
एमपी में सुबह 7 बजे शुरू होगी वोटिंग
एमपी में मतदान केंद्रों की कुल संख्य 64626 है. इनमें क्रिटिकल मतदान केंद्र 17032 हैं. वल्नरेबल मतदान केंद्र 1316 हैं. 5160 केंद्र पर महिला स्टाफ रहेंगी. केंद्रों पर 183 दिव्यांग स्टाफ रहेंगे. 57 ग्रीन बूथ भी बनाए गए हैं. सुरक्षा में 700 CAPF की कंपनी, 2 लाख पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. 42000 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी. 23510 वाहनों में जीपीएस डिवाइस लगाई गई है. 100 मीटर के भीतर न प्रचार होगा, ना किसी तरीके की सामग्री लगा सकेंगे. 847 फ्लाइंग स्क्वायड टीम. 997 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 1 एयर एंबुलेंस, 2 हेलीकॉप्टर भी तैनात रहेंगे.
Advertisement
वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. हालांकि नक्सल प्रभावित बैहर विधानसभा, लांजी विधानसभा, परसवाड़ा विधानसभा, बिछिया विधानसभा के 47 केंद्र, मंडला विधानसभा के 8 केंद्र, डिंडोरी के 40 केंद्र में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग ही वोटिंग होगी.
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में वोटिंग आज, इन सीटों पर सबकी नजरें, दांव पर लगी दिग्गजों की साख - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment