Rechercher dans ce blog

Thursday, November 16, 2023

अब नहीं होगा महिलाओं का अपमान और किसानों का तिरस्कार, जेपी नड्डा ने जारी किया बीजेपी का संकल्प पत्र - ABP न्यूज़

BJP Sankalp Patra for Rajasthan: भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने घोषणापत्र को विकास का रोडमैप बताया है. बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सबका साथ और सबका विकास करेगी. गांव ,गरीब ,किसान , महिला, युवा ,अनुसुचित जाति, अनूसुचित जनजाति को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए संकल्प पत्र एक विजन है. नड्डा ने राजस्थान के लिए अपने विजन का जिक्र करते हुए केंद्र की राजस्थान केंद्रित योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान को पिछले 9 साल में 23 मेडिकल कॉलेज दिए गए हैं.

BJP के घोषणा पत्र में क्या क्या?

  • महिलाओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी
  • मातृ वंदन की रकम बढ़ाई जाएगी. इसे 4 हजार से बढ़ाकर 8 हजार किया जाएगा
  • एम्स और आईआईटी की तर्ज पर हर डिविजन पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
  • एसआईटी करेगी पेपर लीक की जांच
  • गेंहू की उपज को प्रति क्विंटल 2,700 रुपये में खरीदा जाएगा और एमएसपी के ऊपर बोनस दिया जाएगा.
  • बेटी के जन्म पर दो लाख का सेर्विंग बॉन्ड दिया जाएगा
  • कांग्रेस सरकार में नीलाम हुई किसानों की जमीन का उचित मुआवजा देने के लिए एक मुआवजा नीति बनाई जाएगी
  • हर जिले में महिला थाना और हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क और सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन करेंगे
  • लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा
  • पीएम उज्जवला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर प्रदान किया जाएगा
  • आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को यूनिफॉर्म आदि के लिए 1200 रुपए की वार्षिक सहायता प्रदान की जाएगी
  • टूरिज्म की दृष्टि से टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन कौशल कोर्स बनाकर पांच लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर और इसी के साथ-साथ रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेंगे
  • प्रदेश में अगले 5 साल में ढाई लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी

नड्डा ने कांग्रेस पर बोला हमला?

बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने मौजूदा अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के दौरान महिलाओं का अपमान और किसानों का तिरस्कार किया गया है, जो कि बीजेपी की सरकार में नहीं होगा. नड्डा ने कहा कि राजस्थान में सिर तन से जुदा करने वाले रैली करते हैं. राज्य के इस तरह के माहौल को बदला जाएगा. उन्होंने कहा कि जो हम लोग कहते हैं, वह करके देते हैं.

Rajasthan Election 2023: राहुल गांधी बोले- गहलोत-पायलट हैं साथ-साथ, स्थानीय से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक बार-बार क्यों कह रहा है यही बात

Adblock test (Why?)


अब नहीं होगा महिलाओं का अपमान और किसानों का तिरस्कार, जेपी नड्डा ने जारी किया बीजेपी का संकल्प पत्र - ABP न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...