Rechercher dans ce blog

Thursday, November 30, 2023

Exit Poll 2023 Live: अंतिम घंटे का मतदान, कुछ ही देर में एग्जिट पोल; अमर उजाला App और amarujala.com पर अनुमान - अमर उजाला

05:10 PM, 30-Nov-2023

तेलंगाना में अंतिम घंटे का मतदान जारी; ओवरऑल अब तक लगभग 52 फीसदी वोटिंग

तेलंगाना की 119 विधानसभी सीटों पर अंतिम घंटे का मतदान जारी है। शाम पांच बजे तक जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ओवरऑल 52 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है। कुछ इलाकों में 60 फीसदी से अधिक मतदान की खबरें भी आई हैं।

03:16 PM, 30-Nov-2023

अमर उजाला मोबाइल App नहीं, तो अभी करें डाउनलोड
अगर आपने अपने मोबाइल में अमर उजाला App अब तक डाउनलोड नहीं किया है तो तुरंत कर लीजिए। यहां आपको न केवल चुनावों के एग्जिट पोल और नतीजों से जुड़े अपडेट्स मिलेंगे, बल्कि अपने आसपास की हर खबर भी सबसे पहले मिलेगी। App डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका अपनाएं- 
  • गूगल या एपल प्ले स्टोर पर जाएं। 
  • अमर उजाला सर्च करें।
  • अमर उजाला एप का ऑप्शन दिखते ही उसे डाउनलोड कर लें।
विज्ञापन

03:16 PM, 30-Nov-2023

तेलंगाना से पहले चार राज्यों में चुनाव हुए 
मिजोरम में सभी 40 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर 7 नवंबर जबकि दूसरे चरण में 70 सीटों पर  17 नवंबर को वोटिंग कराई गई। मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हुआ। राजस्थान में 200 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हो चुका है। वहीं, तेलंगाना में 119 सीटों पर गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आने हैं। 

मध्य प्रदेश का एग्जिट पोल पढ़ें- MP Exit Poll 2023 Live: मध्यप्रदेश में कमलनाथ या कमल, शाम को इस समय देखें एग्जिट पोल के आंकड़े

राजस्थान का एग्जिट पोल पढ़ें- Rajasthan Exit Poll 2023 Live: राजस्थान में किसके सिर पर होगा जीत का ताज, एग्जिट पोल में होगा साफ

छत्तीसगढ़ का एग्जिट पोल पढ़ें- Chhattisgarh Exit Poll 2023 Live: आज विधानसभा चुनाव को लेकर आएंगे एग्जिट पोल, देखें सभी अनुमान अमर उजाला पर

03:00 PM, 30-Nov-2023

सभी एग्जिट पोल का औसत यानी पोल ऑफ पोल्स में कहां किसकी सरकार बन सकती है। ये भी हम आपको बताएंगे। चुनाव के दौरान आने वाले ओपिनियन पोल से चुनाव बाद के एग्जिट पोल कितने बदले। किन राज्यों में सत्ता बदल सकती है। कहां मौजूदा सरकार पर लोग फिर से भरोसा जता सकते हैं। ये सब आपको  Amar Ujala Mobile App और amarujala.com पर मिलेगा। 

02:22 PM, 30-Nov-2023

Exit Poll 2023 Live: अंतिम घंटे का मतदान, कुछ ही देर में एग्जिट पोल; अमर उजाला App और amarujala.com पर अनुमान

Exit Poll Results 2023 Live News Updates in Hindi: तेलंगाना में गुरुवार को मतदान के बाद पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। गौरतलब है कि मिजोरम में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान कराए जा चुके हैं। तेलंगाना में वोटिंग खत्म होते ही सबकी नजरें पांचों राज्यों के एग्जिट पोल पर रहेंगी। आज शाम 5.30 बजे से अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। Amar Ujala Mobile App और amarujala.com पर सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल एक जगह मिलेंगे। जैसे ही अलग-अलग चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल आने शुरू होंगे उन सभी को उसी वक्त आप अमर उजाला पर देख सकेंगे। 

Adblock test (Why?)


Exit Poll 2023 Live: अंतिम घंटे का मतदान, कुछ ही देर में एग्जिट पोल; अमर उजाला App और amarujala.com पर अनुमान - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...