केरल के कोच्चि में नौसेना का चेतक हेलीकॉप्टर मेंटेनेंस के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. आईएनएस गरुड़ के रनवे पर यह हादसा हुआ है. दुर्भाग्यवश, इस घटना में एक ग्राउंड क्रू की मौत हो गई है. नेवी ने हादसे की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं.
A Chetak helicopter met with a ground accident today during maintenance taxi checks at INS Garuda, Kochi, resulting in the unfortunate loss of life of one ground crew. A Board of Inquiry has been ordered to investigate the cause of accident.
— SpokespersonNavy (@indiannavy) November 4, 2023
यह भी पढ़ें
भारतीय नौसेना ने एक्स पर अधिकारिक बयान जारी कर कहा, "आईएनएस गरुड़, कोच्चि में रखरखाव जांच के दौरान आज एक चेतक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके परिणामस्वरूप एक ग्राउंड क्रू की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई. दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है."
एडमिरल आर हरि कुमार और भारतीय नौसेना के सभी कर्मियों ने जीवन की हानि पर शोक व्यक्त किया और योगेन्द्र सिंह, एलएएम को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने कोच्चि में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
कोच्चि में नौसेना का चेतक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक ग्राउंड क्रू की मौत - NDTV India
Read More
No comments:
Post a Comment