दरभंगा. संसद हमले का मास्टरमाइंड कहा जा रहा ललित झा बिहार के दरभंगा का निकला. घटना के बाद ललित के पिता कोलकाता से जब अपने गांव पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि आरोपी ललित दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र के अलिंगर प्रखंड के रामपुर उदय गांव के रहने वाला है. ग्रामीणों के अनुसार कोलकाता में ललित झा कोचिंग पढ़ाने का काम करता था. ललित झा के पिता देवानंद झा पुजारी का काम करते हैं.
संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों में शामिल ललित झा के पैतृक आवास का आखिरकार पता चल गया. वह दरभंगा जिला के बहेड़ा थाना अलीनगर प्रखंड के रामपुर उदय गांव ललित यादव का है. ये खुलासा तब हुआ जब उसके माता पिता घटना के बाद दरभंगा पहुंचे. दरभंगा जब परिजन पहुंचे तो दरभंगा पुलिस भी हरकत में आई और उसके घर जाकर छानबीन में जुट गई है.
बता दें कि ललित कोलकाता में बड़ा बाजार के पास रवींद्र सरणी में किराए पर रहता था. वह मूल रूप से बिहार के दरभंगा का रहने वाला ही है. वहीं, ललित कुमार झा के पिता पंडित देवानंद झा तथा माता मंजुला झा है.
.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Indian Parliament
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 19:08 IST
संसद हमले का आरोपी ललित झा बिहार के इस जिले का निकला, परिजनों और गांव का भी पता चला - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment