आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के स्वामित्व वाली चार संपत्तियों की नीलामी आज संपन्न हो गई. इसमें से दो भूखंडों के लिए कोई बोली नहीं लगी और एक, जिसका रिजर्व प्राइस सिर्फ ₹15,000 था, उसे ₹2 करोड़ की बोली में खरीदा गया. दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है और माना जाता है कि वो कराची में छिपा हुआ है.
यह भी पढ़ें
नीलामी में प्लॉट के खरीदार ने कहा कि उसने इसके लिए इतना अधिक भुगतान इसलिए किया, क्योंकि सर्वे नंबर और राशि, अंक ज्योतिष में एक अंक जोड़ती है जो उसके लिए शुभ काम करती है. उनका इरादा वहां एक सनातन स्कूल स्थापित करने का है.
सबसे छोटा भूमि क्षेत्र, जिसका क्षेत्रफल 170.98 वर्ग मीटर है और इसका आरक्षित मूल्य ₹15,000 था, वो ₹2.01 करोड़ में बेचा गया. ये प्लॉट वकील अजय श्रीवास्तव ने खरीदा, जिन्होंने पहले अंडरवर्ल्ड डॉन की तीन संपत्तियां खरीदी थीं, जिसमें उसी गांव में उसका बचपन का घर भी शामिल था.
उन्होंने कहा, "मैंने 2020 में दाऊद इब्राहिम के बंगले के लिए बोली लगाई थी. एक सनातन धर्म पाठशाला ट्रस्ट की स्थापना की गई है और इसे पंजीकृत कराने के बाद, मैं वहां एक सनातन स्कूल भी शुरू करूंगा."
शुक्रवार की नीलामी तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेरकर्ता (संपत्ति की जब्ती) अधिनियम, 1976 के तहत आयोजित की गई थी.
दाऊद इब्राहिम की एक प्रॉपर्टी 2 करोड़ में तो दूसरी 3 लाख में हुई नीलाम, दो की किसी ने नहीं लगाई बोली - NDTV India
Read More
No comments:
Post a Comment