Friendship Day 2021:  हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाया जाता है. यह दिन दोस्ती के नाम समर्पित होता है. दोस्त एक ऐसा व्यक्ति होता है जिससे आप अपने मन की हर बात को शेयर करते हैं और जो हम दुख-सुख में आपके साथ हमेशा खड़ा रहता है. लेकिन कई बार दोस्ती के बीच दरारें पड़ जाती है. ऐसा कुछ गलतफहमियों के चलते होगा. ऐसे में आज हम आपको ऐसी छोटी-छोटी बातें बताने जा रहे हैं जिनका आपको अपनी दोस्ती में खास ख्याल रखना होता है.Also Read - Friendship Day 2021 Wishes In Hindi: रूठे दोस्तों को मनाने के लिए इस फ्रेंडशिप डे भेजें ये खास मैसेजेस

विश्वास- दोस्ती में आपको एक दूसरे पर विश्वास करना बहुत जरूरी होता है. कई बार बाहरी लोग आपकी दोस्ती को देखकर जलने लगते हैं और आपको भड़काने का काम कर सकते हैं, ऐसे में आपको अपने फ्रेंड पर पूरी तरह से भरोसा करना चाहिए. Also Read - Friendship Day 2021 Gifts: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को दें ये गिफ्ट, मजबूत होगी दोस्ती

कभी ना बोलें झूठ- इस बात का खास ख्याल रखें कि कभी भी किसी बात को लेकर दोस्त से झूठ ना बोलें. जो भी बात हो हमेशा सच बोलें. झूठ बोलने से दोस्ती कमजोर पड़ जाती है. Also Read - Happy Friendship Day 2021 : फ्रेंडशिप डे को बनाएं और भी खास ,दोस्तों के साथ जाएं इन जगहों पर

अमीरी देखकर ना बनाएं दोस्त- दोस्ती में जात-धर्म और अमीरी-गरीबी का कोई मतलब नहीं होता. जो लोग स्टेट्स देखकर दोस्ती करते हैं वो कभी भी अच्छे दोस्त नहीं बनते. ऐसे लोगों को बस आपके पैसे से मतलब होता है.

मुसीबत से समय रहे साथ- मुश्किल में जो अपने दोस्त का साथ दे, वहीं सच्चा सखा कहलाता है. अगर आपका भी कोई पक्का वाला दोस्त है तो उसकी मुश्किल घड़ी में कभी भी उसका साथ न छोड़े.