फ़लस्तीनी प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक़, वेस्ट बैंक में शनिवार को इसराइली सेना की गोली से एक फ़लस्तीनी युवक की मौत हो गई.
इसराइली सेना ने इस घटना को फ़लस्तीनी और यहूदी रहवासियों के बीच “हिंसक झड़प” बताया है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, इसराइली सेना ने अपने बयान में किसी की मौत की पुष्टि नहीं की, लेकिन कहा कि सेना के जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति पर गोलीबारी की, जिसने "सैनिकों पर एक संदिग्ध विस्फोटक" फेंका था.
Copyright: Getty Images
फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नब्लस शहर में मोहम्मद फ़रीद हसन नाम के युवक की इसराइली गोलीबारी में मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.
फ़लस्तीनियों की आधिकारिक न्यूज़ एजेंसी वफ़ा की एक रिपोर्ट में कहा गया कि "हसन अपने घर की छत पर खड़े थे, जब उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई."
इसराइल की सेना ने कहा, "दसियों फ़लस्तीनियों और इसराइलियों के बीच एक हिंसक टकराव, नब्लस के दक्षिण में कुसरा गांव के निकट शुरू हुआ, इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके.”
"मौके पर मौजूद सैनिकों ने दंगा रोकने के साधनों का उपयोग कर दोनों पक्षों को अलग किया.”
कोरोना: बीते 24 घंटों में देश में 43,071 नए मामले, 955 मौतें - BBC हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment