Rechercher dans ce blog

Friday, July 2, 2021

रेल यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर, 25 जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन चलाएगा उत्तर रेलवे - News18 हिंदी

नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ ही बंद ट्रेनों को संचालन भी शुरू होने लगा है. वहीं, उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 1 जुलाई से अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इसमें करीब 25 जोड़ी गाड़ियां हैं. उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कुलतार सिंह ने यह जानकारी दी. इसके अलावा सिंह ने कहा कि टिकट के​ बिना प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति अभी भी नहीं है.

इन रूट्स पर चल रही हैं ट्रेनें
आप नीचे दी गई सूची में देख सकते हैं कि किस-किस रूट पर कौन सी ट्रेन चलने वाली है. इससे आप कहीं जाने की योजना बना सकते हैं.

इन नारक्षित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन से प्रतापगढ़, लखनऊ, वाराणसी, फैजाबाद, बरेली, कानपुर, दिल्ली, मुरादाबाद, सहारनपुर, रोहतक, गाजियाबाद, लुधियाना, अमृतसर, पठानकोट, अम्बाला रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा होने वाला है.

ये भी पढ़ें- Railway RRB LATEST Update: एक्‍ट‍िवेट हुआ फीस रिफंड लिंक, 31 जुलाई तक अपडेट करें अपनी बैंक डिटेल

रेलवे 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में जोड़ रहा है अतिरिक्त कोच
बता दें कि भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में कोच संरचना में बदलाव करने का फैसला किया है. इनमें से 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की डिमांड के चलते अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर जोड़ने का फैसला किया गया है. वहीं, 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में स्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच हटाने का निर्णय लिया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक यह सभी 15 जोड़ी ट्रेनें महाराष्ट्र (मुंबई), गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटका, बिहार, जम्मू, दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के प्रमुख शहरों के बीच संचालित होती हैं. यह सभी साप्ताहिक,  द्विसाप्ताहिक और त्रिसाप्ताहिक ट्रेनें प्रमुख रूप से शामिल हैं.

Adblock test (Why?)


रेल यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर, 25 जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन चलाएगा उत्तर रेलवे - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...