इन रूट्स पर चल रही हैं ट्रेनें
आप नीचे दी गई सूची में देख सकते हैं कि किस-किस रूट पर कौन सी ट्रेन चलने वाली है. इससे आप कहीं जाने की योजना बना सकते हैं.
उत्तर रेलवे द्वारा अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की 1.7.2021 से बहाली... pic.twitter.com/oQ2mHAoKTF
— Northern Railway (@RailwayNorthern) July 1, 2021
इन नारक्षित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन से प्रतापगढ़, लखनऊ, वाराणसी, फैजाबाद, बरेली, कानपुर, दिल्ली, मुरादाबाद, सहारनपुर, रोहतक, गाजियाबाद, लुधियाना, अमृतसर, पठानकोट, अम्बाला रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा होने वाला है.
ये भी पढ़ें- Railway RRB LATEST Update: एक्टिवेट हुआ फीस रिफंड लिंक, 31 जुलाई तक अपडेट करें अपनी बैंक डिटेल
रेलवे 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में जोड़ रहा है अतिरिक्त कोच
बता दें कि भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में कोच संरचना में बदलाव करने का फैसला किया है. इनमें से 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की डिमांड के चलते अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर जोड़ने का फैसला किया गया है. वहीं, 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में स्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच हटाने का निर्णय लिया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक यह सभी 15 जोड़ी ट्रेनें महाराष्ट्र (मुंबई), गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटका, बिहार, जम्मू, दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के प्रमुख शहरों के बीच संचालित होती हैं. यह सभी साप्ताहिक, द्विसाप्ताहिक और त्रिसाप्ताहिक ट्रेनें प्रमुख रूप से शामिल हैं.
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 25 जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन चलाएगा उत्तर रेलवे - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment