ताजा अनुमान के मुताबिक प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, उन्नाव, कानपुर नगर और प्रतापगढ़ में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना है. इस दौरान इन जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. वैसे तो पिछले कई दिनों से प्रदेश के बड़े इलाके में तेज धूप की जगह बादलों का ही जमावड़ा रहा है, लेकिन बारिश नहीं हुई है. ऐसे में बढ़ती गर्मी के बीच उमस ने और परेशानी बढ़ा दी है. बुन्देलखंड तो आग की तपन में झुलस रहा है. मॉनसूनी सीजन में आगरा, झांसी और अलीगढ़ में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के उपर चला गया है.
UP: बांदा जेल में बंद बाहुबली MLA मुख्तार अंसारी के खिलाफ अब ED ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग का केस
प्रदेश के दूसरे जिलों में भी तापमान चढ़ा है. यह जरूर है कि इन जिलों में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कम गर्मी रही. इसमें थोड़ी और कमी आने की संभावना है. बारिश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में सिर्फ चार जिलों में ही बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा 10 मिलीमीटर बारिश बांदा में हुई, जबकि हमीरपुर में 4 और चुर्क में 3.8 मिलीमीटर बारिश हुई. लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पूरे प्रदेश में ही अगले तीन-चार दिनों तक कहीं-कहीं बारिश होती रहेगी. गर्मी और उमस से शनिवार से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
UP Weather Update: अगले 24 घंटों में यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना, उमस से मिलेगी राहत - News18 इंडिया
Read More
No comments:
Post a Comment