Rechercher dans ce blog

Friday, July 2, 2021

UP Weather Update: अगले 24 घंटों में यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना, उमस से मिलेगी राहत - News18 इंडिया

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मौसम (UP Weather News) में इन दिनों एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. वैसे तो मौसम विभाग ने 1 जुलाई से ही प्रदेश के पूर्वी और तराई के जिलों में अच्छी बारिश (Rainfall) की संभावना जताई थी, लेकिन इसका असर बहुत कम ही देखने को मिला है. दो-तीन जिलों को छोड़कर बाकी प्रदेश में गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. अब एक बार फिर से अनुमान लगाया गया है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है.

ताजा अनुमान के मुताबिक प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, उन्नाव, कानपुर नगर और प्रतापगढ़ में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना है. इस दौरान इन जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. वैसे तो पिछले कई दिनों से प्रदेश के बड़े इलाके में तेज धूप की जगह बादलों का ही जमावड़ा रहा है, लेकिन बारिश नहीं हुई है. ऐसे में बढ़ती गर्मी के बीच उमस ने और परेशानी बढ़ा दी है. बुन्देलखंड तो आग की तपन में झुलस रहा है. मॉनसूनी सीजन में आगरा, झांसी और अलीगढ़ में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के उपर चला गया है.

UP: बांदा जेल में बंद बाहुबली MLA मुख्तार अंसारी के खिलाफ अब ED ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग का केस

प्रदेश के दूसरे जिलों में भी तापमान चढ़ा है. यह जरूर है कि इन जिलों में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कम गर्मी रही. इसमें थोड़ी और कमी आने की संभावना है. बारिश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में सिर्फ चार जिलों में ही बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा 10 मिलीमीटर बारिश बांदा में हुई, जबकि हमीरपुर में 4 और चुर्क में 3.8 मिलीमीटर बारिश हुई. लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पूरे प्रदेश में ही अगले तीन-चार दिनों तक कहीं-कहीं बारिश होती रहेगी. गर्मी और उमस से शनिवार से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

Adblock test (Why?)


UP Weather Update: अगले 24 घंटों में यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना, उमस से मिलेगी राहत - News18 इंडिया
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...