Rechercher dans ce blog

Saturday, July 3, 2021

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: प्रयागराज में सपा सदस्यों की परेड से मची खलबली, BJP से कड़ा मुकाबला - News18 इंडिया

प्रयागराज. यूपी के 53 जिलों में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद (Zila Panchayat President Election) के लिए मतदान कराया जा रहा है. संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पंड़ित मोतीलाल नेहरू सभागार में वोटिंग जारी है. प्रयागराज में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मालती यादव और बीजेपी के प्रत्याशी वीके सिंह के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कड़ा मुकाबला है.

इस चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों का वोट अपने पक्ष में कराने और क्रास वोटिंग को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अपने समर्थन वाले जिला पंचायत सदस्यों की परेड करा दी है. सपा जिला अध्यक्ष योगेश यादव और एमएलसी डॉक्टर मान सिंह यादव अपने समर्थित जिला पंचायत सदस्यों को साथ लेकर वोट कराने पहुंचे. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में क्रॉस वोटिंग न हो इसीलिए सपा समर्थित सदस्यों को लेकर पहुंचे हैं.

UP Politics: लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे AAP नेता संजय सिंह

सपा एमएलसी डॉ मान सिंह यादव का कहना है कि उनके पास जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पूर्ण बहुमत है. बहुमत के लिए 43 सदस्यों की वोट की जरूरत है. लेकिन सपा के पास इससे कहीं ज्यादा जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन है. उन्होंने सौ फ़ीसदी जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर सपा प्रत्याशी की जीत का दावा किया है. सपा के समर्थित जिला पंचायत सदस्यों की परेड कराए जाने से बीजेपी खेमे में भी खलबली मच गई है.

क्रॉस वोटिंग की संभावना
डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना होगी और विजयी प्रत्याशी को पूरी सुरक्षा के साथ उनके घर तक छोड़ने का भी प्रबंध किया गया है. प्रयागराज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा और भाजपा दोनों के पास जीत के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं है. इसलिए इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग के साथ ही छोटे दलों और निर्दलीयों पर जीत का दारोमदार टिका हुआ है. गौरतलब है कि प्रयागराज जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है.

Adblock test (Why?)


जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: प्रयागराज में सपा सदस्यों की परेड से मची खलबली, BJP से कड़ा मुकाबला - News18 इंडिया
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...