Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 10, 2021

हिमाचल घूमने जाने से बचें: राज्य में 13 दिन में एक्टिव केस दोगुने हुए, इस सीजन में अब तक 5 लाख टूरिस्ट पहुंचे - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Himachal Pradesh Tourist Coronavirus Cases Update; Narendra Mod Jairam Thakur Crowd Concerns

नई दिल्ली42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देश में कोरोना की तीसरी लहर कभी भी दस्तक दे सकती है। इसके बाद भी टूरिस्ट स्पॉट्स पर भीड़भाड़ जारी है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सहित कई टूरिस्ट स्टेट्स में बड़ी तादाद में ट्रैवलर्स पहुंच रहे हैं। कोरोना नियमों में ढील मिलने के बाद इस साल जुलाई तक हिमाचल में करीब 5 लाख टूरिस्ट देशभर से पहुंचे। समर (मार्च-जून) में टूरिस्ट सबसे ज्यादा आते हैं। होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के मुताबिक जुलाई में हर साल बुकिंग 25 से 30 फीसदी ही रहती है, लेकिन इस साल यह 70 से 100 फीसदी तक रही।

देशभर से हिमाचल घूमने पहुंचे टैवलर्स का असर अब यहां दिखना शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश में पिछले 13 दिन के अंदर एक्टिव केस दोगुने हो गए हैं। 28 जुलाई को यहां 953 एक्टिव केस थे, जो 9 अगस्त तक बढ़कर 2,086 हो गए। यहां अब तक संक्रमण के 2 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं और 3,500 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

फोटो 3 जुलाई की है। इस दिन मनाली के मॉल रोड में इतनी पब्लिक पहुंच गई थी कि कार पार्क करने तक की जगह नहीं बची थी।

फोटो 3 जुलाई की है। इस दिन मनाली के मॉल रोड में इतनी पब्लिक पहुंच गई थी कि कार पार्क करने तक की जगह नहीं बची थी।

CM जयराम ठाकुर ने जताई चिंता
13 दिन में एक्टिव केस दोगुने होने पर राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी चिंतित हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि हिमाचल में संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। इस मसले पर कैबिनेट बैठक में चर्चा की जाएगी। हमें नहीं पता कि आने वाले दिनों में स्थिति कैसी होने वाली है।

फोटो शिमला के लक्कड़ बाजार में 19 जुलाई को खींची गई थी। बड़ी तादाद में टूरिस्ट पहुंचने से यहां ट्रैफिक जाम हो गया था।

फोटो शिमला के लक्कड़ बाजार में 19 जुलाई को खींची गई थी। बड़ी तादाद में टूरिस्ट पहुंचने से यहां ट्रैफिक जाम हो गया था।

प्रधानमंत्री ने कहा था- तीसरी लहर अपने आप नहीं आएगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जुलाई को पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी। इसमें असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, सिक्किम, त्रिपुरा और नगालैंड के मुख्यमंत्री शामिल हुए। इस दौरान मोदी ने तीसरी लहर पर चिंता जताई।

उन्होंने कहा था कि हिल स्टेशन, मार्केट में बिना मास्क और प्रोटोकॉल को नजरअंदाज कर भारी भीड़ का उमड़ना ठीक नहीं है। यह हमारे लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग सीना तानकर बोलते हैं कि तीसरी लहर आने से पहले एन्जॉय करना चाहते हैं। लोगों को समझना होगा कि तीसरी लहर अपने आप नहीं आएगी।

हिमाचल में बारिश के बाद लाहौल स्पीति में पहाड़ों से झरना बहने लगा था। 3 जुलाई को यहां हजारों टूरिस्ट पहुंचे थे।

हिमाचल में बारिश के बाद लाहौल स्पीति में पहाड़ों से झरना बहने लगा था। 3 जुलाई को यहां हजारों टूरिस्ट पहुंचे थे।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

  • बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 27,421
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 41,457
  • बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 376
  • अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.19 करोड़
  • अब तक ठीक हुए: 3.11 करोड़
  • अब तक कुल मौतें: 4.28 लाख
  • अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 3.82 लाख
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल देखने वालों की भी भीड़ लग रही है। फोटो 2 अगस्त की है।

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल देखने वालों की भी भीड़ लग रही है। फोटो 2 अगस्त की है।

फोटो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की है। यहां की विंध्याचल रेंज में बारिश के बाद 11 जुलाई को झरना बहने लगा था। इसे देखने हजारों लोग पहुंचे थे।

फोटो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की है। यहां की विंध्याचल रेंज में बारिश के बाद 11 जुलाई को झरना बहने लगा था। इसे देखने हजारों लोग पहुंचे थे।

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के पटनी टॉप में 12 जुलाई को भारी तादाद में टूरिस्ट पहुंचे और सड़कों पर कई घंटे तक जाम लगा रहा।

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के पटनी टॉप में 12 जुलाई को भारी तादाद में टूरिस्ट पहुंचे और सड़कों पर कई घंटे तक जाम लगा रहा।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


हिमाचल घूमने जाने से बचें: राज्य में 13 दिन में एक्टिव केस दोगुने हुए, इस सीजन में अब तक 5 लाख टूरिस्ट पहुंचे - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...