Rechercher dans ce blog

Wednesday, August 4, 2021

राज्यसभा: हंगामा कर रहे 6 TMC सांसदों को सभापति ने दिनभर के लिए किया सस्पेंड - Jansatta

राज्यसभा: हंगामा कर रहे 6 TMC सांसदों को सभापति ने दिनभर के लिए किया सस्पेंड

राज्यसभा में हंगामा कर रहे 6 टीएमसी सांसदों को सभापति एम वेंकैया नायडू ने पूरे दिन के सस्पेंड कर दिया है। टीएमसी सांसद पेगासस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग कर रहे थे।

राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडू (फोटो- PTI)

राज्यसभा में हंगाम कर रहे तृणमूल कांग्रेस के 6 सदस्यों को सभापति एम वेंकैया नायडू ने पूरे दिन के सस्पेंड कर दिया है। बुधवार को पेगासस जासूसी विवाद को लेकर आसन के समक्ष ये सासंद हंगामा कर रहे थे।

सुबह जब सभापति ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए दिए गए नोटिस स्वीकार करने और अन्य नोटिस खारिज किए जाने के बारे में सूचना दी, तब तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने आसन के सामने आ कर पेगासस जासूसी विवाद पर चर्चा की मांग करने लगे।

सभापति ने इन सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने और कार्यवाही चलने देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो सदस्य आसन के समक्ष आ गए हैं और तख्तियां दिखा रहे हैं, उनके नाम नियम 255 के तहत प्रकाशित किए जाएंगे और उन्हें पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। इतने पर भी हंगामा नहीं थमा, तब सभापति ने आसन की अवज्ञा कर हंगामा कर रहे सदस्यों से नियम 255 के तहत सदन से बाहर जाने को कहा। उन्होंने स्वयं किसी का नाम नहीं लिया और राज्यसभा सचिवालय से इन सदस्यों के नाम देने को कहा।

राज्यसभा में टीएमसी सांसद डोला सेन, नदीमुल हक, अर्पिता घोष, मौसम नूर, शांता छेत्री और अबीर रंजन बिस्वास को तख्तियां और अव्यवस्थित व्यवहार के लिए आज की सदन की कार्यवाही से हटने के लिए कहा गया है।

सदन में व्यवस्था बनते न देख उन्होंने 11 बज कर करीब 15 मिनट पर बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। गौरतलब है कि नियम 255 के तहत नाम लिए जाने पर सदस्यों को पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया जाता है।

बता दें कि टीएमसी समेत विपक्ष की मांग है कि पेगासस जासूसी कांड पर सदन में चर्चा हो और इस केस की जांच। मॉनसून सत्र में विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार हंगामा कर रहा है।

Adblock test (Why?)


राज्यसभा: हंगामा कर रहे 6 TMC सांसदों को सभापति ने दिनभर के लिए किया सस्पेंड - Jansatta
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...