Rechercher dans ce blog

Wednesday, August 4, 2021

संसद के गेट पर ही भिड़ गए कांग्रेस सांसद और हरसिमरत कौर बादल, बोले- किसानों के नाम पर ड्रामा न करें - Jansatta

संसद के गेट पर ही भिड़ गए कांग्रेस सांसद और हरसिमरत कौर बादल, बोले- किसानों के नाम पर ड्रामा न करें

आज संसद के बाहर कांग्रेस और अकाली दल के सांसद एक दूसरे से किसानों के मुद्दों पर भिड़ गए। कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप ड्रामा न करें।

संसद के बाहर भिड़ कांग्रेस-अकाली सांसद (फोटो- वीडियो स्क्रीन शॉट)

आज संसद के बाहर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद और शिरोमणी अकाली दल के सांसद आपस में भिड़ते दिखे। कांग्रेस और अकाली दोनों ही तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने के किसानों की मांग का समर्थन कर रहे हैं।

दरअसल इस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा है। कांग्रेस समेत विपक्ष किसानों और पेगासस के मुद्दे पर संसद में हंगामा कर रहे हैं। संसद के बाहर भी विपक्षी पार्टियों के नेता इन मुद्दों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे ही एक प्रदर्शन अकाली दल भी कर रहा है। जिसका नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल कर रही हैं। इसी दौरान कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू हरसिमरत कौर से उलझ पड़े।

संसद के गेट पर रवनीत सिंह ने हरसिमरत कौर को कहा कि वो किसानों के मुद्दों पर ड्रामा न करें, क्योंकि जब बिल आया था तब कौर केंद्रीय मंत्री थी। आपने बिल पास होने के बाद इस्तीफा दिया, आपने बिल को पास क्यों होेने दिया। इस पर हरसिमरत ने भी प्रतिवाद किया।

बता दें कि हरसिमरत कौर बादल और उनकी पार्टी अकाली दल पहले मोदी सरकार में शामिल थी। बाद में नए कृषि कानूनों पर मतभेद होने से हरसिमरत कौर ने मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया और अकाली दल भी एनडीए से बाहर हो गई। 

Adblock test (Why?)


संसद के गेट पर ही भिड़ गए कांग्रेस सांसद और हरसिमरत कौर बादल, बोले- किसानों के नाम पर ड्रामा न करें - Jansatta
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...