Afghanistan Crisis LIVE:  भारतीय वायु सेना का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर काबुल से हिंडन एयरबेस पहुंच चुका है. आज सुबह ही इस विमान ने 168 यात्रियों के साथ काबुल से उड़ान भरी थी और सबको सुरक्षित लेकर हिंडन एयरबेस में उतरा. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस विमान में 107 भारतीय नागरिकों के साथ अफगानी भी सवार थे. विमान में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षित भारत में लैंडिंग करा ली गई है.Also Read - Afghanistan Crisis: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए सड़क मार्ग का इस्‍तेमाल कर पाकिस्‍तान पहुंचेगी अफगान टीम

इस विमान से काबुल से हिंडन पहुंचे  107 भारतीय में भारतीय मूल के अफगानी सांसद नरेंदर सिंह खालसा, अनारकली होनरयार और इनके परिवार भी शामिल हैं. होनरयार और खालसा उन लोगों में शामिल थे जिन्हें तालिबान शनिवार को काबुल एयरपोर्ट से तालिबानी सैनिक अपने साथ ले गये थे. तालिबान ने कहा था कि ये अफगानी हैं इसलिए ये लोग देश नहीं छोड़ सकते हैं. हालांकि, बाद में इन्हें छोड़ दिया गया था. आज सुबह भारत पहुंचने पर नरेंदर सिंह खालसा भावुक हो गए और कहा कि 20 साल से जो भी किया सब खत्म हो चुका है. Also Read - 'अफगानिस्तान में फंसे परिवार की चिंता में डूबे राशिद खान को व्यस्त रखने की कोशिश कर रही हैं फ्रेंचाइजी'

Also Read - तालिबान ने काबुल हवाईअड्डे से 150 भारतीयों को 'अगवा' किया, बाद में छोड़ा गया | जानिए अब तक क्या हुआ

वहीं, इस विमान से काबुल से हिंडन तक इन लोगों के साथ एक बच्चा भी आया है जिसके पास भारतीय पासपोर्ट नहीं था, लेकिन सरकार ने उसे रोका नहीं है. मां की गोद में खेल रहे इस बच्चे के भारत पहुंचने के बाद एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक बच्ची उसे प्यार करते हुए नजर नजर आ रही है और इस दौरान बच्ची बेहद खुश नजर आ रही है.

काबुल से हिंडन पहुंची एक अफगानी महिला ने बताया कि”अफगानिस्तान में स्थिति बिगड़ रही थी, इसलिए मैं अपनी बेटी और दो पोते-पोतियों के साथ यहां आ गई हूं. हमारे भारतीय भाई-बहन हमारे बचाव में आए हैं. उन्होंने (तालिबान) ने मेरा घर जला दिया. मैं हमारी मदद करने के लिए भारत को धन्यवाद देती हूं,”

तालिबान द्वारा सत्ता के अधिग्रहण के बीच अफगानिस्तान के काबुल से गाजियाबाद के हिंडन वायु सेना स्टेशन पहुंचे लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई. आज सुबह दूसरी खेप में 107 भारतीय नागरिकों सहित 168 यात्रियों को भारतीय वायु सेना के सी-17 विमान के माध्यम से अफगानिस्तान से हिंडन लाया गया है.