Rechercher dans ce blog

Sunday, August 22, 2021

Afghanistan Crisis Live Update: दोहा के रास्ते काबुल से दि - Zee News Hindi

23 अगस्त 2021, 08:28 बजे

पंजशीर में तालिबान को काफी नुकसान

अफगानिस्तान के पंजशीर में तालिबान के खिलाफ बन रही मोर्चेबंदी को कुचलने के लिए तालिबान ने करीब 3000 अपने लड़ाकों को भेजा है. पंजशीर की तरफ जाने वाले अंद्राब वैली में तालिबान और रेजिस्टेंस फोर्स के बीच गोलबारी हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि इस लड़ाई में तालिबान के काफी नुकसान हुआ है. अहमद मसूद की कमान वाली रेजिस्टेंस फोर्स तालिबान के कड़ा मुकाबला कर रही है. (इनपुट मनीष शुक्ला)

23 अगस्त 2021, 08:09 बजे

दोहा से 146 भारतीय दिल्ली पहुंचे

अफगानिस्तान के लोगों को लेकर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 1702 भी दोहा से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंग गई है. फ्लाइट में सवार बाकी यात्रियों के साथ 11 यात्री भी हैं, जो अफगानिस्तान में फंसे थे. ये फ्लाइट दोहा से आई है और कुल 146 यात्री दिल्ली पहुंचे हैं.

23 अगस्त 2021, 08:05 बजे

जो बाइडेन जनता को देंगे हालात की जानकारी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) आज अफगानिस्तान के वास्तविक हालात से देश की जनता को अवगत कराएंगे. राष्ट्रपति जो बाइडेन की योजना अफगानिस्तान के बारे में लोगों को जानकारी देने की है. वह राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ भी बैठक कर रहे हैं. बाइडन समेत जब जी-7 देशों के नेता मंगलवार को ऑनलाइन बैठक करेंगे तो उसमें भी अफगानिस्तान बातचीत का मुख्य मुद्दा होगा.

23 अगस्त 2021, 08:00 बजे

पहले 200 लोग लाए गए थे वापस

तालिबान के पिछले रविवार को काबुल पर कब्जा जमाने के बाद भारत अफगान राजधानी से पहले ही भारतीय राजदूत और दूतावास के अन्य कर्मियों समेत 200 लोगों को वायुसेना के दो सी-19 परिवहन विमानों के जरिए वहां से निकाल चुका है. सोमवार को 40 से ज्यादा भारतीयों को लेकर पहली उड़ान भारत पहुंची थी. भारतीय राजनयिकों, अधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों और वहां फंसे कुछ भारतीयों समेत करीब 150 लोगों के साथ दूसरा सी-17 विमान मंगलवार को भारत पहुंचा था.

23 अगस्त 2021, 07:59 बजे

अब तक 392 भारतीय देश लौटे

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में खराब होती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत अपने नागरिकों को बाहर निकालने के अपने प्रयासों के तहत तीन उड़ानों के जरिए दो अफगान सांसदों समेत 392 लोगों को रविवार को देश वापस ले आया. भारतीय वायुसेना के सी-17 सैन्य परिवहन विमान के जरिए 107 भारतीयों और 23 अफगान सिखों एवं हिंदुओं समेत कुल 168 लोगों को सुबह काबुल से दिल्ली के निकट हिंडन वायुसेना अड्डे पर लाया गया. अधिकारियों ने बताया कि 87 भारतीयों और दो नेपाली नागरिकों के एक अन्य समूह को दुशाम्बे से एअर इंडिया के एक विशेष विमान से वापस लाया गया. इससे एक दिन पहले उन्हें भारतीय वायु सेना के एक विमान आईएएफ 130जे के जरिए ताजिकिस्तान की राजधानी दुशाम्बे ले जाया गया था. अमेरिका और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के विमान के जरिए पिछले कुछ दिन में काबुल से दोहा ले जाए गए 135 भारतीयों के एक समूह को एक विशेष विमान से दोहा से दिल्ली लाया गया.

23 अगस्त 2021, 07:55 बजे

आतंकी उठा सकते हैं फायदा: बाइडेन

अफगानिस्तान में बिगड़ हालात के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने आतंकवादी हमले को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि आतंकवादी इस स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं और निर्दोष अफगानों या अमेरिकी सैनिकों को निशाना बना सकते हैं. हम आईएसआईएस समेत किसी भी सोर्स से होने वाले खतरों की निगरानी कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें रोकने के लिए निरंतर सतर्कता बरत रहे हैं.

23 अगस्त 2021, 07:53 बजे

भारत लाए जा रहे हैं 146 नागरिक

कतर में भारतीय दूतावास ने बताया कि 146 भारतीय नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालकर दोहा लाया गया था. आज सभी नागरिकों को भारत वापस लाया जा रहा है.

Adblock test (Why?)


Afghanistan Crisis Live Update: दोहा के रास्ते काबुल से दि - Zee News Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...