Rechercher dans ce blog

Friday, August 13, 2021

वैक्सीन के कॉकटेल पर रार: कोवीशील्ड बनाने वाली कंपनी के चेयरमैन सायरस पूनावाला ने कहा- मिक्स डोज ठीक नहीं, ... - दैनिक भास्कर

  • Hindi News
  • National
  • Adar Poonawalla | Serum Institute Chief Adar Poonawalla Against Mix and match Covid Vaccines

पुणे2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोवीशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के चेयरमैन सायरस पूनावाला ने वैक्सीन कॉकटेल का विरोध किया है। पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि बेहतर एफिकेसी के लिए मैं दो अलग-अलग टीकों के मिश्रण के खिलाफ हूं। इसकी कोई जरूरत नहीं है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की स्टडी में कोवीशील्ड और कोवैक्सिन के कॉकटेल के नतीजे अच्छे मिले हैं। इस सवाल पर पूनावाला ने कहा, यदि कॉकटेल के टीके लगाए जाते हैं और परिणाम अच्छा नहीं होता है, तो हम कहेंगे कि एक और वैक्सीन अच्छा नहीं थी। ठीक इसके विपरीत दूसरी कंपनी कह सकती है कि चूंकि आपने सीरम के टीके को मिलाया है, इसलिए परिणाम अच्छे नहीं मिले।' उन्होंने आगे बताया कि वैक्सीन कॉकटेल के ट्रायल में हजारों लोगों को शामिल किया गया था, जिसमें इसकी एफिकेसी अच्छी नहीं रही।

वैक्सीन मिक्सिंग पर पहली स्टडी को ICMR ने बताया था कारगर
देश में कोरोना वैक्सीन की मिक्सिंग पर हुई पहली स्टडी के नतीजे पांच दिन पहले ICMR ने जारी किए थे। स्टडी में कहा गया कि कोवैक्सिन और कोवीशील्ड की मिक्स डोज से कोरोना वायरस के खिलाफ बेहतर सुरक्षा मिलती है।

ICMR के मुताबिक, एडिनोवायरस वेक्टर प्लेटफार्म वैक्सीन और इनएक्टिवेटेड होल वायरस वैक्सीन का मिक्स डोज लेना सेफ है। इन दोनों वैक्सीन की अलग-अलग डोज से एक ही वैक्सीन के दो डोज की तुलना में बेहतर इम्यूनिटी मिलती है।

कोरोना वैक्सीन मिक्सिंग की यह स्टडी ICMR ने मई-जून के बीच में यूपी में की थी। DCGI के एक्सपर्ट पैनल ने कोवीशील्ड और कोवैक्सिन के मिक्स डोज की स्टडी का सुझाव दिया था। इसके बाद क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर को भी वैक्सीन के मिक्स ट्रायल डोज की अनुमति दी गई थी।

भारत बायोटेक के नेजल वैक्सीन को सेकेंड और थर्ड फेज के ट्रायल को मंजूरी
कोरोना के खिलाफ भारत बायोटेक के नेजल वैक्सीन (नाक से स्प्रे के जरिए दी जाने वाली) को सेकेंड और थर्ड फेज के क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति मिल गई है। पहले फेज में इस वैक्सीन का ट्रायल 18 से 60 साल के एज ग्रुप पर किया जा चुका है।

भारत में तीन वैक्सीन उपलब्ध
इस समय देश में तीन वैक्सीन भारत बायोटेक की कोवैक्सिन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड और रूस की स्पुतनिक वी आम लोगों के लिए उपलब्ध है। सरकार ने मॉडर्ना की एमआरएनए वैक्सीन और जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को भी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


वैक्सीन के कॉकटेल पर रार: कोवीशील्ड बनाने वाली कंपनी के चेयरमैन सायरस पूनावाला ने कहा- मिक्स डोज ठीक नहीं, ... - दैनिक भास्कर
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...