Rechercher dans ce blog

Saturday, August 28, 2021

भारत में आतंकी हमले का खतरा: पाकिस्तानी आतंकियों ने कंधार में तालिबान से की सीक्रेट मीटिंग; कश्मीर समेत सभी... - दैनिक भास्कर

  • Hindi News
  • National
  • Pakistan Masood Azhar Taliban Meeting; Jammu Kashmir Terror Attacks Alert By Intelligence Agencies

नई दिल्लीएक घंटा पहले

अफगानिस्तान में तालिबान और ISIS के खौफ के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दहशतगर्दों ने कुछ दिन पहले कंधार जाकर तालिबान के नेताओं से मुलाकात की है। इस दौरान जैश-ए-मोहम्मद (JEM) ने भारत में अपनी गतिविधियां चलाने के लिए तालिबान की मदद मांगी है।

ये इनपुट भी मिले हैं कि पाकिस्तान से निकले दो आतंकी श्रीनगर में ग्रेनेड हमला करने की साजिश रच रहे हैं, इसलिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। उनसे कहा गया है कि किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार रहें। साथ ही इंटेलीजेंस एजेंसीज को सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए भी कहा गया है।

सूत्रों के मुताबिक, तालिबान के बड़े नेताओं के साथ मीटिंग में जैश के आतंकियों ने पाकिस्तान के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की है।

अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद बढ़ी सरगर्मी
तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा कर लिया और अफगानिस्तान से सत्ता छीन ली। इसके बाद कई देशों ने काबुल से अपने नागरिकों और राजनयिकों को निकालना शुरू कर दिया है। अभी भी काबुल एयरपोर्ट पर हजारों लोग जमा हैं, जो अफगानिस्तान छोड़कर भागना चाहते हैं। भारत ने काबुल से अपने लोगों को लाने के लिए मिशन ‘देवी शक्ति’ शुरू किया है। वहां से हिंदू और सिख अफगान को निकालने का काम जारी है।

काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट में अब तक 170 लोगों की मौत
इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉड्यूल ने गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट के बाहर फिदायीन हमले को अंजाम दिया जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक सहित कम से कम 170 अफगान नागरिक मारे गए। उसके बाद अमेरिका ने भी आईएसआईएस के ठिकानों पर ड्रोन से बमबारी की है। इसमें हमले के आरोपी IS आतंकी के मारे जाने का दावा किया गया है।

काबुल एयरपोर्ट पर फिर से आतंकी हमले का खतरा
अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत के बीच काबुल एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे काबुल एयरपोर्ट से तुरंत हट जाएं, क्योंकि वहां ISIS फिर से हमला कर सकता है। अमेरिकी दूतावास की तरफ से जारी किए गए अलर्ट में काबुल एयरपोर्ट के अब्बे गेट, ईस्ट गेट और नॉर्थ गेट का खास तौर से जिक्र किया गया है।

अमेरिका ने कहा- मिशन काबुल के अगले कुछ दिन सबसे खतरनाक रहेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ने चेतावनी दी है कि अमेरिकी सैनिकों के काबुल छोड़ने से पहले आतंकी हमला कर सकते हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सेकेट्री जेन साकी ने कहा है कि काबुल एयरपोर्ट पर सुरक्षा के हर संभव इंतजाम किए जा रहे हैं। तमाम खतरों के बीच हमारे सैनिक लोगों को निकालने के मिशन में जुटे हैं, लेकिन इस मिशन के अगले कुछ दिन सबसे खतरनाक रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


भारत में आतंकी हमले का खतरा: पाकिस्तानी आतंकियों ने कंधार में तालिबान से की सीक्रेट मीटिंग; कश्मीर समेत सभी... - दैनिक भास्कर
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...