प्रत्यक्ष ये हाल है, लेकिन प्रतीकों को लेकर खूब सजगता दिखती है. जलियांवाला बाग सजाएंगे. सरदार की मूर्ति लगाएंगे. राम मंंदिर बनाएंगे लेकिन राम का कहा नहीं मानेंगे. थाली बजवाएंगे लेकिन हेल्थ वर्कर की हालत नहीं सुधारेंगे. भाषण में एक से एक छंद बाधेंगे लेकिन जमीन पर कुछ और करेंगे. सजावट, ताली-थाली, छंद पर पेड मीडिया में जमकर बात होगी. पता है काम इसी से बन जाना है.
चिंता की बात है कि अब लग रहा है जरा सी परदेदारी भी नहीं रही. करनाल के एसडीएम का वीडियो लगता है सायास शूट किया गया है. कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं समझी गई. किसानों पर यूपी बीजेपी का ट्वीट याद कीजिए और फिर एसडीएम की बात सुनिए और फिर इंदौर में इंसाफ मांगने गए लोगों पर तोहमत लगाने के बाद FIR पर ध्यान कीजिए. आपको पैटर्न नजर आएगा. प्रचंड बहुमत का कवच है. कुछ भी करेंगे. डर किस बात का. प्रतीकों की पूजा. प्रत्यक्ष चरित्र कुछ और.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
पंजाब में जलियांवाला बाग का उद्घाटन, हरियाणा में किसानों पर "जनरल डायर" एक्शन - Quint Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment