Rechercher dans ce blog

Wednesday, August 4, 2021

CM शिवराज ने PM मोदी को दी बाढ़ की स्थिति जानकारी, सुबह से फिर शुरू हुआ रेस्क्यू - Zee News Hindi

ग्वालियरः मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बाद सबसे ज्यादा हालात ग्वालियर-चंबल में खराब हुए हैं. लगातार हो रही बारिश से ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, भिंड जिले में नदियों के उफान पर आने से हालात बिगड़ हैं. ग्वालियर चंबल संभाग में एक के बाद एक गांव बाढ़ की जद में आते जा रहे हैं, ऐसे में लोग अपनी जान बचाने के लिए आवश्यक सामान के साथ अपना घर बार छोड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी स्टेट सिचुएशन रूम से बाढ़ का जायजा ले रहे हैं. जबकि सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया गया है. 

पीएम मोदी मोदी ने दिया मदद का भरोसा 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में आई बाढ़ की जानकारी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अवगत कराया है. सीएम ने फोन पर प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी कि प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से विकट स्थिति बनी हुई है. सीएम ने प्रदेश में चल रहे रेस्क्यू आपरेशन के संबंध में जानकारी दी और बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में सेना की मदद के लिए भी चर्चा की है. सीएम ने बताया कि पीएम मोदी ने प्रदेश सरकार के हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. 

सीएम शिवराज बनाए हैं स्थिति पर नजर 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्टेट सिचुएशन रूम से बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम ने ग्वालियर-चंबल संभाग के आईजी और कमिश्नर से बात की है. इसके अलावा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के कलेक्टर, एसपी, जिला प्रशासन, डीजी, होमगार्ड, एयरफोर्स के रेस्क्यू ग्रुप कैप्टन शेरावत से भी बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया है. मुख्यमंत्री जिलेवार बाढ़ की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. 

श्योपुर और शिवपुरी सबसे ज्यादा प्रभावित 
ग्वालियर-चंबल में बारिश से सबसे ज्यादा शिवपुरी और श्योपुर जिले प्रभावित हुए हैं. हालांकि ताजा जानकारी के अनुसार शिवपुरी के पोहरी में पानी कम हुआ है, नदियों का जलस्तर भी स्थिर है. जबकि श्योपुर के कुछ स्थानों पर लोग अभी बाढ़ के पानी मे घिरे हुए है. जिन्हें निकालने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की पर्याप्त टीम मौके पर मौजूद है और लोगों को बाहर भी निकाला जा रहा है. दतिया जिले के पाली गांव में लोग फसें हुए है उन्हें रेस्क्यू करने का काम चल रहा है. श्योपुर, दतिया में आर्मी भी वोट ऑपरेशन कर रही है. सीएम ने सबसे पहले ग्वालियर कमिश्नर से चर्चा की. उन्होंने बताया कि सेना के जवान नरवर और पोहरी क्षेत्र में पहुंचने वाले है, जल्द ही बचाव का काम शुरू कर दिया जाएगा. जबकि शिवपुरी जिले के कलेक्टर ने जानकारी दी है कि जिले में अब बारिश कम हुई है. श्योपुर जिले के विजयपुर एसडीएम ने बताया करीब सौ लोगों को कल और बीस लोगों को बाढ़ से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. \

दो हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया 
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 2000 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरफ का रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर जारी रहेगा. जबकि सुबह एयर फोर्स भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करेगा. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री  को बताया वे अभी रात में स्टेट सिचुएशन रूम से बाढ़ की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के जिला प्रशासन पूरी तरह एलर्ट पर रखा गया है. सीएम ने बाढ़ की स्थिति से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी अवगत कराया था. ऐसे में केंद्र सरकार और सेना द्वारा लोगों को सुरक्षित निकालने हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. 

सीएम शिवराज ने बताया कि अति वृष्टि और बाढ़ से प्रदेश के शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, भिंड और रीवा में लगभग 1171 गांव प्रभावित हुए हैं. कुल 200 गांव पानी से घिरे हुए हैं. एयर फोर्स के पांच हेलीकॉप्टरों ने ग्वालियर से आज सुबह उड़ान भरी थी. वे 8 माइल तक गए पर खराब मौसम होने के कारण रेस्क्यू के लिए उतर नहीं सके. सीएम ने ने प्रभावित गांवों के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह सतर्क रहें. हम आपकी चिंता कर रहे हैं. राहत शिविर और भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिये गये हैं. अफवाहों पर ध्यान न दें. सभी बांध सुरक्षित हैं, आत्म-विश्वास रखें. सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. प्रभावित क्षेत्रों के लोग हौसला बनाए रखें. सीएम ने कहा कि हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी. 

ग्वालियर में कई गांव प्रभावित 
ग्वालियर जिले में बाढ़ से कई गांव प्रभावित हुए हैं. ग्वालियर के भितरवार इलाके में स्थित हरसी बांध का जलस्तर बढ़ने से लगभग 2 दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं, ऐसे गांव के लोग अब सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने इन सभी के रुकने की व्यवस्थाएं स्कूल छात्रावास एवं अन्य सरकारी भवनों में व्यवस्थाएं की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे अरसे के बाद उन्होंने इस तरह की बाढ़ देखी है जिसके चलते उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा हो. 

अभी भी फंसे हैं कई लोग 
ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी बाढ़ ग्रस्त जिलों में अभी कई लोग फंसे हुए हैं. पूरे अंचल में बाढ़ का केंद्र शिवपुरी बना हुआ है. यहां हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सीएम शिवराज सिंह मुलाकात कर बाढ़ की स्थितियों का जायजा लिया है. जबकि प्रदेश सरकार के मंत्री भी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लगातार नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल सेना की टीम मदद में जुटी हुई है. जबकि सुबह होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू किया जाएगा. 

ये भी देखेंः सिंध नदी का बढ़ा जल स्तर, लांच पर बना पुल टूटा, देखिए भयावह तस्वीर  

WATCH LIVE TV

Adblock test (Why?)


CM शिवराज ने PM मोदी को दी बाढ़ की स्थिति जानकारी, सुबह से फिर शुरू हुआ रेस्क्यू - Zee News Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...