Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 17, 2021

गुजरात में तालिबान: दूसरे समाज की औरतों से बात करने पर महिला को सरेआम लात-घूंसों और लाठियों से पीटा, सड़क प... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Local
  • Gujarat
  • In Fatepura Village Of Dahod District, Only Four Family Members Publicly Beat Up The Woman With Sticks, Then Dragged Her On The Road.

दाहोद, गुजरात2 घंटे पहले

गुजरात के दाहोद जिले में एक महिला के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां परिवार के लोगों ने महिला से इस तरह मारपीट की जैसे अफगानिस्तान का कुख्यात संगठन तालिबान करता है। महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह दूसरे समाज की औरतों से बात करती थी।

फोटो में महिला को लाठी और डंडों से पीटते परिवार के सदस्य।

फोटो में महिला को लाठी और डंडों से पीटते परिवार के सदस्य।

लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल किया
घटना दाहोद जिले के फतेपुरा गांव की है। यहां वलवई समाज और भाभोर समाज के बीच काफी समय से लड़ाई चली आ रही है। वलवई समाज की 50 वर्षीय एक महिला भाभोर समाज की महिला से बात करती थी। महिला के परिवार को इस पर ऐतराज था। महिला के बात करने से नाराज परिवार ने उसे बीच सड़क पर लात-घूंसों और लाठियों से पीटा और इसके बाद सड़क पर घसीटा। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

आरोपी परिवार ने महिला को बीच सड़क पर इतना पीटा कि वह बेहोश हो गई।

आरोपी परिवार ने महिला को बीच सड़क पर इतना पीटा कि वह बेहोश हो गई।

महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई
वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन में आ गई और चंद घंटों में ही चारों आरोपियों दिताभाई वलवई, पंकजभाई वलवई, परुभाई वलवई और रमनभाई वलवई को अरेस्ट कर लिया। बाद में महिला ने सुखसर पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करा दी।

लाठी-डंडों से पीटने के बाद जब महिला बेदम हो गई तो परिवार के लोगों ने उसे सड़क किनारे फेंक दिया।

लाठी-डंडों से पीटने के बाद जब महिला बेदम हो गई तो परिवार के लोगों ने उसे सड़क किनारे फेंक दिया।

पुलिस ने बताया, बात करने से नाराज था परिवार
दादोद पुलिस ने बताया कि महिला के साथ क्रूरता सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि, वह भाभोर समाज की महिलाओं से बातचीत करती थी। उनके परिवार को यह बात पसंद नहीं थी और वे बार-बार उसे ऐसा करने से मना करते थे।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


गुजरात में तालिबान: दूसरे समाज की औरतों से बात करने पर महिला को सरेआम लात-घूंसों और लाठियों से पीटा, सड़क प... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...