Rechercher dans ce blog

Monday, August 23, 2021

उत्तराखंड में लैंडस्लाइड: चंपावत में पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरका, मलबा गिरने से नेशनल हाईवे बंद, दो दिन के लिए ... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Major Part Of The Mountain Cracked In Champawat, National Highway Closed

देहरादून5 घंटे पहले

उत्तराखंड के चंपावत में स्वाला के पास सोमवार को लैंडस्लाइड के बाद टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे बंद हो गया। चंपावत के DM विनीत तोमर ने बताया कि सड़क पर आया मलबा साफ करने में कम से कम दो दिन का समय लगेगा। अफसरों से कहा है कि वे ट्रैफिक को दूसरे रूट पर डायवर्ट करें।

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि पहाड़ धीरे-धीरे दरकना शुरू होता है और पूरा मलबा हाईवे पर आ जाता है। वहां कुछ गाड़ियां और कई लोग मौजूद हैं। पहाड़ दरकता देख वे पीछे की ओर भागते हैं। उन्हीं में से कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।

शुक्रवार को चपेट में आने से बची थी बस
उत्तराखंड में शुक्रवार को 14 मुसाफिरों को लेकर नैनीताल जा रही एक बस लैंडस्लाइड की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई थी। नैनीताल-ज्योलीकोट-कर्णप्रयाग नेशनल हाईवे पर वीरभट्टी पुल से सटी बलियानाला की पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा खिसक कर हाइवे पर आ गया। ड्राइवर ने ठीक वक्त पर ब्रेक लगाकर बस को रोक लिया।

हिमाचल में भी हो रही ऐसी घटनाएं
इससे पहले हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में 11 अगस्त को लैंडस्लाइड ने 14 लोगों की जान ले ली थी। शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे-5 पर ज्यूरी रोड के निगोसारी और चौरा के बीच एक पहाड़ दरक गया था। इससे चट्टानें एक बस और कुछ गाड़ियों पर जा गिरी थीं। हिमाचल के ही सोलन जिले के नालागढ़ के बरोटीवाला में एक बस के ऊपर चट्टान गिर गई थी। इस घटना में 32 लोग घायल हुए थे।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


उत्तराखंड में लैंडस्लाइड: चंपावत में पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरका, मलबा गिरने से नेशनल हाईवे बंद, दो दिन के लिए ... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...