Rechercher dans ce blog

Saturday, August 28, 2021

कहीं पार्टी पर भारी न पड़ जाए सिद्धू का बड़बोलापन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एमएम सिंह चीमा ने सोनिया को पत्र लिख जताई चिंता - Hindustan

पंजाब में कांग्रेस के मुखिया बनने के बावजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का बड़पोलापन अब उनपर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। अब कांग्रेस नेता भी उनकी शिकायत करने लगे हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एमएम सिंह चीमा ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पंजाब में पार्टी के मुखिया नवजोत सिंह सिद्धू के बयान को गैरजिम्मेदाराना और अपरिपक्व बताया है। 

पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कुछ नहीं किया
चीमा ने कहा कि सिद्धू एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने पार्टी हाईकमान से कहा है कि उन्हें फैसले करने दिए जाएं नहीं तो वो ईंट से ईंट बजा देंगे। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक चीमा ने कहा कि आम जनता के सामने इस तरह का अपरिपक्व व्यवहार संगठन की इमेज खराब कर रहा है। कांग्रेसी पार्टी ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया है। ऐसे में पार्टी में जिम्मेदार पद पर बैठे शख्स के लिए इस तरह की बातें करना ठीक नहीं है। चीमा ने आगे कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में यूनिट चीफ बनने के बाद से ही गलत वजहों से सुर्खियों में हैं। उनकी तरफ से पार्टी को मजबूत करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। वह बस इधर-उधर की ट्वीट करते रहते हैं। कुछ चुनिंदा कांग्रेसी नेताओं के यहां निजी यात्राएं करते रहते हैं और पार्टी के लेटर हेड पर सलाहकारों की नियुक्ति करते रहते हैं। 

सोनिया से लगाम लगाने की गुहार
चीमा ने कहा कि कुछ खास नियम और उसूल हैं, जिनका कांग्रेस में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को पालन करना चाहिए। सिर्फ इधर-उधर की बातें करने से कुछ नहीं होता। चीमा ने कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष से गुजारिश करूंगा कि यही सही समय है कि वह सिद्धू पर लगाम लगाकर एक नजीर पेश करें। साथ ही उनसे लोगों के बीच किस तरह की बात करनी है यह भी बताएं। उन्होंने कहा कि आम जनता के बीच और सोशल मीडिया पर उनकी गलतबयानियों से विपक्षी दलों को बैठे-बिठाए निशाना साधने का मौका मिल जाता है। 

Adblock test (Why?)


कहीं पार्टी पर भारी न पड़ जाए सिद्धू का बड़बोलापन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एमएम सिंह चीमा ने सोनिया को पत्र लिख जताई चिंता - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...