Rechercher dans ce blog

Saturday, August 7, 2021

किसान बनकर खाद लेने गया IAS अधिकारी, ऐसे पकड़ी दुकानदारों की चोरी - नवभारत टाइम्स

IAS officer G Surya Praveen Chand NEWS
twitter

यह तस्वीर विजयवाड़ा के सब क्लेकटर जी सूर्या परवीन चंद की है। इसमें वो खाद लेते दिख रहे हैं। पता है उन्होंने ऐसा क्यों किया? ऐसा उन्होंने खाद की दुकानों पर किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी की जांच करने के लिए किया। वो किसान का भेष बदल गए Kaikaluru और Mudinepalli मंडल की खाद की दुकानों पर खाद लेने के लिए।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर बेच रहे थे दुकानदार

इसके दौरान उन्होंने यह पाया कि कई दुकानदार Diammonium phosphate (DAP) और यूरिया एमआरपी से ज्यादा दाम में बेच रहे थे। यहां तक कि वो खाद का कोई बिल भी नहीं दे रहे थे और तो और उन्होंने खाद के गोदाम के गोदाम भर रखे थे। यानी कि उन्होंने जमाखोरी भी कर रखी थी।

ऐसे गए दुकानों पर

@sushilrTOI ने यह फोटो शेयर की है। इसमें आप देख सकते हैं कि जो शख्स खाद लेता दिख रहा है वो आईएएस अधिकारी परवीन चंद हैं। इलाके के एक दुकानदार ने उन्हें किसान के साथ होती इस धोखाधड़ी को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद उन्होंने खुद जांच करने के लिए शुक्रवार को यह कदम उठाया।

कर दी उनपर कड़ी कार्रवाई

उन्होंने जिन दो दुकानदारों को हेराफेरी पकड़ा, उन दो दुकानों को सीज कर दिया गया है। जो यूरिया ₹266.50 का है, वो यह दुकानदार ₹280 का बेच रहे थे। इतना ही नहीं, वो ग्राहकों की आधार डिटेल भी नहीं ले रहे थे।

Adblock test (Why?)


किसान बनकर खाद लेने गया IAS अधिकारी, ऐसे पकड़ी दुकानदारों की चोरी - नवभारत टाइम्स
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...