Rechercher dans ce blog

Monday, August 23, 2021

पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व सीएम Kalyan Singh, बेटे राजवीर ने दी मुखाग्नि - Zee News Hindi

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का बुलंदशहर के नरौरा घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत यूपी सरकार और बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद थे. लखनऊ के अस्पताल में शनिवार को लंबी बीमारी के बाद 89 साल की उम्र में कल्याण सिंह का निधन हो गया था.

कल्याण सिंह के नाम पर सड़कों के नाम

कल्याण सिंह दो बार यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं इसके अलावा वह राजस्थान के राज्यपाल भी रहे हैं. उनके निधन के बाद यूपी सरकार ने सूबे के छह जिलों की सड़कों को कल्याण सिंह के नाम पर समर्पित करने का फैसला किया है. सरकार की ओर से बताया गया कि अयोध्या, लखनऊ, प्रयागराज, अलीगढ़, बुलंदशहर और एटा की एक-एक सड़कों का नामकरण कल्‍याण सिंह के नाम पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अफगान संकट पर भारत के रुख की जानकारी देगी सरकार, PM मोदी ने दिया निर्देश

निधन के बाद रविवार को कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के प्रदेश बीजेपी के लखनऊ स्थित कार्यालय में रखा गया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लखनऊ जाकर कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी. साथ ही पीएम मोदी ने देश के वंचितों और पिछड़ों के कल्याण के लिए किए गए कामों के लिए कल्याण सिंह को याद किया. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी लखनऊ में कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन किए थे.

राम मंदिर आंदोलन के अग्रज नेता

कल्याण सिंह बीजेपी को देशभर में पहचान दिलाने वाले राम मंदिर आंदोलन के सबसे कद्दावर नेताओं में शामिल थे. अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा गिराए जाने के वक्त कल्याण सिंह की यूपी के मुख्यमंत्री थे और इस घटना के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कल्याण सिंह ने कहा कि था सरकार का मकसद पूरा हो गया और अब राम मंदिर के लिए ऐसी सरकार को बलिदान करता हूं.

Adblock test (Why?)


पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व सीएम Kalyan Singh, बेटे राजवीर ने दी मुखाग्नि - Zee News Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...