Rechercher dans ce blog

Saturday, August 28, 2021

Karnal Lathi Charge : करनाल में किसानों पर बरसीं लाठियां तो बोले BKU के राकेश टिकैत, मुजफ्फरनगर महापंचायत से ध्यान भटकाने का षड्यंत्र - Jansatta

BKU Rakesh Tikait on Karnal Lathi Charge: हरियाणा के करनाल जिले में बीजेपी बैठक का विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आंदोलनरत किसानों की अगुवाई कर रहे हैं बीकेयू के राकेश टिकैत ने किसानों पर किए गए लाठीचार्ज पर नाराजगी जाहिर की है।

BKU Rakesh Tikait on Karnal Lathi Charge: हरियाणा के करनाल जिले में बीजेपी बैठक का विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज (Karnal Lathi Charge) के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आंदोलनरत किसानों की अगुवाई कर रहे हैं भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने किसानों पर किए गए लाठीचार्ज (karnal lathi charge) पर नाराजगी जाहिर की है। राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए कहा कि हरियाणा के करनाल में बसताड़ा टोल पर आंदोलित किसानों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण है। टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि 5 सितंबर मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत से ध्यान भटकाने के लिए सरकार षड्यंत्र रच रही है। उन्होंने पूरे देश के किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान पूर्ण रूप से तैयार रहें। SKS के फैसले का पालन करें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर आज करनाल में प्रदेश स्तर बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री समेत पार्टी के सांसद व विधायक शामिल हुए। किसानों ने शुक्रवार शाम को ही इस बैठक के विरोध का ऐलान किया गया था, लिहाजा भारी पैमाने पर सुरक्षा की व्यवस्था थी, दूसरी तरफ किसान भी एकत्रित हो गए थे।

किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा सभी रूट्स को सील कर दिया गया था। नाराज किसानों ने NH 44 पर बसतांडा टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया। दोपहर में पुलिस किसानों को समझाने गई तो तनातनी की स्थिति हो गई, पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज कर दिया गया, पुलिस की लाठीचार्ज (karnal lathi charge) में कई किसान घायल बताए जा रहे हैं।

वहीं इस मामले पर राजनीति बयानबाजी भी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता और IYC के अध्यक्ष श्रीनिवास से लाठीचार्ज (karnal lathi charge) का वीडियो शेयर करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा की खट्टर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि मारिये-मारिये किसान है, इनकी हिम्मत कैसे हुई उद्योगपति सरकार से अपना हक मांगने की, उन्होंने आगे पूछा कि दिल पर हाथ रखकर बताइए, क्या ये जय जवान-जय किसान वाला भारत है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसानों ने ऐलान किया है कि वह बीजेपी के किसी भी कार्यक्रम को होने नहीं देंगे। पिछले महीने पानीपत में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसान नेताओं के बीच धक्का मुक्की जैसे हालात बन गए थे।

Adblock test (Why?)


Karnal Lathi Charge : करनाल में किसानों पर बरसीं लाठियां तो बोले BKU के राकेश टिकैत, मुजफ्फरनगर महापंचायत से ध्यान भटकाने का षड्यंत्र - Jansatta
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...