'फेक न्यूज बढ़ रही है, आजाद प्रेस जरूरी'
जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि फेक न्यूज बढ़ रही है और इंसानों में सनसनीखेज न्यूज की तरफ खिंचने की प्रवृत्ति होती है. जज ने कहा, "WHO ने माना है कि कोविड महामारी के दौरान फेक न्यूज में बढ़ोतरी हुई है और इसे इंफोडेमिक कहा है."
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ने कहा कि झूठे कंटेंट के लिए ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को 'जिम्मेदार ठहराया' जाना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि लोगों को भी चौक्कना रहना चाहिए, पढ़ना चाहिए, विमर्श और दूसरों के विचार को भी स्वीकार करना चाहिए.
सरकार का झूठ सामने लाना बौद्धिक लोगों का कर्तव्य: SC जस्टिस चंद्रचूड़ - Quint Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment