Rechercher dans ce blog

Monday, August 23, 2021

दिल्ली में UNHCR दफ्तर के बाहर अफगान शरणार्थियों का प्रदर्शन, जानें क्या हैं उनकी मांगें - Hindustan

अफगान शरणार्थियों ने सोमवार को दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) के कार्यालय के सामने एक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान शरणार्थी कार्ड, तीसरे देश में पुनर्वास के विकल्प और अंतरराष्ट्रीय निकाय और भारत सरकार से सुरक्षा की मांग की गई। प्रदर्शनकारी, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे "हम भविष्य चाहते हैं" के नारे वाले बैनर लिए हुए थे।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, भारत में अफगानिस्तान समुदाय के प्रमुख, अहमद झिया गनी ने कहा, "हम अपनी तीन मांगों के लिए यहां एकत्र हुए हैं, भारत में एलटीवी (दीर्घकालिक वीजा) के लिए आवेदन करने के लिए शरणार्थी कार्ड। दूसरा, पुनर्वास के लिए हमें यूएनएचआरसी से एक सहायक पत्र की जरूरत है ताकि हम दूसरे देश में जा सकें। तीसरा, भारत सरकार और यूएनएचआरसी से सुरक्षा। हमारे पास शिक्षा, नौकरी जैसी कोई सुविधा नहीं है।"

उन्होंने कहा, "दुनिया अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति देख रही है। भारत सरकार बहुत अधिक अफगानों को बचा रही है लेकिन उनका भविष्य क्या है। हम यहां 10 से अधिक वर्षों से हैं और हमारे पास बुनियादी दस्तावेज, यूएनएचआरसी कार्ड नहीं था।"

गनी ने आगे बताया कि 21,000 अफगान शरणार्थियों में से 13,000 के पास दस्तावेज नहीं हैं। वे नौकरी, शिक्षा, भोजन और सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 10 वर्षीय अफगान शरणार्थी ज़रीफ़ा ने कहा, "हम 2016 में यहां आए थे। हम कनाडा में फिर से बसना चाहते हैं। मैं पढ़ना चाहती हूं। हम अफगानिस्तान वापस नहीं जा सकते। तालिबान हमें मार डालेगा।"

एक अफगान शरणार्थी मसला ने कहा कि वह अमेरिका में फिर से बसना चाहती है। वह अपने परिवार के साथ सात साल से भारत में रह रही है। उन्होंने एएनआई को बताया, "हम अफगानिस्तान वापस नहीं जाना चाहते क्योंकि तालिबान नहीं चाहते कि हम पढ़ाई करें और वे हमें मार डालेंगे।"

Adblock test (Why?)


दिल्ली में UNHCR दफ्तर के बाहर अफगान शरणार्थियों का प्रदर्शन, जानें क्या हैं उनकी मांगें - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...