Rechercher dans ce blog

Saturday, August 21, 2021

Zydus Cadila की Vaccine को भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी, बिना सुई के लगेगा टीका - Zee News Hindi

नई दिल्ली: जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की कोरोना वैक्सीन (Vaccine) को भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है. वैक्सीन को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की ओर से मंजूरी दी गई है. 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ये वैक्सीन लगाई जा सकती है. जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन का नाम ZyCoV-D है. खास बात ये है कि ये डीएनए पर आधारित दुनिया की पहली स्वदेशी वैक्सीन है. इस वैक्सीन को लगवाने में न सुई का इस्तेमाल होगा और न ही दर्द होगा.

ZyCoV-D वैक्सीन की खासियत

बता दें कि ये वैक्सीन Zydus Cadila ने विकसित की है. अहमदाबाद की लैब में Zycov-D वैक्सीन बन रही है. यह पहली प्लाज्मा डीएनए वैक्सीन है. वैक्सीन में वायरस के जेनेटिक तत्वों का इस्तेमाल हुआ है. 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए ये वैक्सीन सुरक्षित है. इंसानों के साथ-साथ अन्य जानवरों पर भी इस वैक्सीन का ट्रायल हुआ है. वैक्सीन की प्रभाव क्षमता 66.6 प्रतिशत रही.

ये भी पढ़ें- काबुल में सभी भारतीय सुरक्षित, आतंकियों ने Indian कोऑर्डिनेटर को किया रिहा

इतने दिन के अंतराल पर दी जाएगी डोज

जान लें कि ZyCov-D वैक्सीन की 3 डोज 4-4 हफ्तों के अंतराल पर दी जाएंगी. इस वैक्सीन को 2-8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर स्टोर कर सकते हैं. हालांकि अभी इसकी कीमत के बारे में कोई ऐलान नहीं हुआ है.

अब तक 57 करोड़ लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है. भारत में अब तक 57 करोड़ 61 लाख 17 हजार 350 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 36 लाख 36 हजार 43 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- बिल में दुबका खूंखार आतंकी निकला बाहर, उसके सिर पर है 37 करोड़ का इनाम

गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते में कोरोना के नए मामले घटे हैं. 15 अगस्त को 36,083, 16 अगस्त को 32,937, 17 अगस्त को 25,166, 18 अगस्त को 35,178, 19 अगस्त को 36,401, 20 अगस्त को 36,571 और 21 अगस्त को 34,457 कोरोना के नए केस सामने आए.

LIVE TV

Adblock test (Why?)


Zydus Cadila की Vaccine को भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी, बिना सुई के लगेगा टीका - Zee News Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...