Rechercher dans ce blog

Saturday, September 4, 2021

Panchayat Election Results 2021: मतों की गिनती जारी, पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस को बढ़त - Patrika News

प्रदेश के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव की मतगणना जिला मुख्यालयों में सवेरे 9 बजे से शुरू हो गई है।

जयपुर। प्रदेश के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव की मतगणना जिला मुख्यालयों में सवेरे 9 बजे से शुरू हुई। दोपहर बाद तक सारे चुनाव नतीजे आते ही स्थिति साफ हो जाएगी कि किस दल को कहां बहुमत मिल रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल के साथ मतगणना के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रखे हैं। हालांकि मतगणना केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिखीं। अधिकांश मतगणना कक्षों में कर्मचारी, रिटर्निंग अधिकारी बिना मास्क के ही नजर आए। वहीं केंद्रों के बाहर खड़े प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने भी न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा, न ही मास्क लगाने का। हालांकि कोरोना को देखते हुए विजय जुलूस पर भी रोक लगा दी गई है।

पंचायत समिति रिजल्ट
593/1564
बीजेपी-203
कांग्रेस-250
अन्य-124

जयपुर में 446 वार्ड और जिला परिषद के 51 वार्डों में चुनाव
जयपुर जिले की मतगणना राजधानी जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में हो रही है। मतगणना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जेएलएन मार्ग पर यातायात डायवर्ट किया हुआ है। जयपुर जिले की 22 पंचायत समितियों के 446 वार्ड एवं जिला परिषद के 51 वार्डों में मतों की गणना हो रही है। कॉमर्स कॉलेज में 15 पंचायत समितियों गोविंदगढ़, किशनगढ़ रेनवाल, जोबनेर, सांभरलेक, दूदू, मोजमाबाद, फागी, माधोराजपुरा, सांगानेर, चाकसू, कोटखावदा, तूंगा, बस्सी, आंधी एवं जमवारामगढ़ के मतों की गणना हो रही है। जिला परिषद के वार्ड संख्या 1 से 33 के लिए भी यहीं मतगणना हो रही है। राजस्थान कॉलेज में 7 पंचायत समितियों झोटवाड़ा, जालसू, आमेर, शाहपुरा, विराटनगर, पावटा एवं कोटपूतली की मतगणना हो रही है। वहीं जिला परिषद के वार्ड 34 से 51 के लिए भी मतगणना हो रही है।

199 जिला परिषद और 1537 पंचायती समिति सदस्यों के आएंगे नतीजे
6 जिलों के 200 जिला परिषद सदस्य, 1564 पंचायत समिति सदस्य, 6 जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख एवं 78 प्रधान, उप प्रधानों के लिए चुनाव होना था। इनमें से 1 जिला परिषद सदस्य और 26 पंचायती समिति सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इस तरह 199 जिला परिषद और 1537 पंचायती समिति सदस्यों के लिए नतीजे आ रहे हैं। प्रदेश में हुए तीनों चरणों में 64.40 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

जिला प्रमुख, प्रधान का चुनाव 6 को
प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, दौसा और सिरोही जिले में नतीजे आने के बाद जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव 6 सितंबर और उप प्रमुख व उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर को होगा। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही इस जोड़तोड़ में हैं कि जिला परिषदों में कब्जा हो सके।

झोटवाड़ा पंचायत समिति: पहले दो परिणाम कांग्रेस के हाथ
जयपुर से पहला नतीजा झोटवाड़ा पंचायत समिति के वार्ड 5 से आया। यहां कांग्रेस की मीरा विजयी रहीं। वहीं वार्ड 6 में कांग्रेस के नंदकिशोर ने चुनाव जीता।

दौसा में सबसे पहले आए परिणाम
दौसा जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति के सदस्यों की मतगणना आज सुबह नौ बजे से पीजी कॉलेज में शुरू हुई। दौसा के सिकराय से पहला नतीजा सामने आया। सिकराय के वार्ड 8 से कांग्रेस के राजकुमार बैरवा जीते। वहीं वार्ड 1 से भाजपा की सुमन देवी, ३ से निर्दलीय गुड्डी जौपाड़ा, 5 से कांग्रेस की इन्द्रा जोशी, 7 से कांग्रेस की बीना महावर, 8 से कांग्रेस की इंद्रा, 9 से भाजपा की रामनरी विजयी रहीं।

वहीं दौसा पंचायत समिति में भाजपा को चार, कांग्रेस को पांच और निर्दलीय को एक सीट मिली। दौसा पंचायत समिति के वार्ड 8 से कांग्रेस के कुंडल राजेंद्र शर्मा, वार्ड 10 से निर्दलीय किशोरी लाल, वार्ड 5 से कांग्रेस के राजूदेवी और वार्ड २ से भाजपा की पानकंवर विजयी रहीं। वहीं वार्ड 12 से निर्दलीय नाथूसिंह और वार्ड ३ से मुकेश देवी विजयी रहीं। सिकन्दरा पंचायत समिति में वार्ड 1 से भाजपा की नीतू, 2 से कांग्रेस की मोनिका, 3 से कांग्रेस की आशा, 5 से भाजपा की कमला, 6 से भाजपा के पुष्पकराम जीते।

डोटासरा का जीत का दावा
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा को कड़ी शिकस्त देगी। गांवों और कस्बों में कांग्रेस जीतेगी और जिला परिषदों और पंचायत समिति में कांग्रेस को बहुमत मिलेगा।

गुलाबचंद कटारिया ने कहा, धनबल का जोर बढ़ा
वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव में भाजपा जीत का परचम लहराएंगी। उन्होंने मतदान और चुनाव परिणाम आने में देरी को गलत बताया। कटारिया ने कहा कि इससे बाड़ेबंदी की अनावश्यक परिपाटी हो गई है, जिससे चुनाव में अनावश्यक तौर पर धनबल का जोर बढ़ा है।

Adblock test (Why?)


Panchayat Election Results 2021: मतों की गिनती जारी, पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस को बढ़त - Patrika News
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...