Rechercher dans ce blog

Saturday, September 4, 2021

Rajasthan Panchayat Election Result: आमेर में दिलचस्प मुकाबला, बहुमत के नजदीक आकर फंसी BJP - News18 इंडिया

जयपुर. पंचायत चुनाव के नतीजों (Rajasthan Panchayat Election 2021) में आमेर में भाजपा का विजयी रथ बहुमत के करीब पहुंचकर रुक गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. पार्टी को उम्मीद है कि आमेर ओर जालसू में भाजपा के प्रधान बन जाएंगे. आमेर पंचायत समिति के 23 वार्डों के नतीजों में भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) को 11-11 वार्डों में जीत मिली, जबकि एक वार्ड निर्दलीय के खाते में गया. अब बाजी निर्दलीय के हाथ में है. निर्दलीय रोशन बुनकर प्रधान के चुनाव में गेम चेंजर साबित हो सकते है.  मगर इतने करीबी नतीजों के बीच दोनों ही पार्टियों को भितरघात का खतरा भी सत्ता रहा है. दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे के खेमे में सेंधमारी के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं.

सतीश पूनियां के प्रयासों से ही जालसू पंचायत समिति गठित हुई थी.  मगर यहां 24 वार्डों की पंचायत समिति में पार्टी बहुमत से एक कदम पिछड़ गई. भाजपा को 12 कांग्रेस को 9 निर्दलीय 3 ओर 1 वार्ड में RLP को जीत मिली. भाजपा को निर्दलोयों का साथ मिला तो जालसू में भाजपा का प्रधान बनना तय है. अगर तीनों निर्दलीय और RLP का साथ कांग्रेस को मिलता है तो भाजपा की मुश्किल बढ़ सकती है.

 अभी तक के नतीजों पर एक नजर

आमेर – भाजपा – 11, कांग्रेस, 11, निर्दलीय – 1

जालसू – भाजपा – 12, कांग्रेस – 9, निर्दलीय – 3, RLP – 1

चुनाव को आसान समझ रही भाजपा कैसे फंसी आमेर में

हर बार पंचायत (Rajasthan Panchaytiraj Election 2021) समिति और जिला परिषद के चुनाव सरपंच चुनाव के साथ होते हैं.  गहलोत सरकार ने नई रणनीति के तहत इस बार चुनाव अलग कराए, जिसकी वजह से मतदान कम हुआ और इसका फायदा कांग्रेस को मिला. 75 फीसदी के आंकड़े को पार करने वाला मतदान प्रतिशत 65 फीसदी पर आकर रुक गया. इसके साथ ही चुनाव में युवा वर्ग की दिलचस्पी कम हुई.

महंगाई की मार भाजपा पर पड़ी भारी

कांग्रेस ने इस चुनाव में पेट्रोल डीजल,गैस  की कीमतों में भारी बढ़ोतरी, किसान आंदोलन को बड़ा मुद्दा बनाया. भाजपा किसान कर्जमाफी,बेरोजगारी और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरती रही. माना जा रहा है कि ये मुद्दे बीजेपी पर भारी पड़ गए. इसका असर पंचायत चुनाव के रिजल्ट पर भी हुआ.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Adblock test (Why?)


Rajasthan Panchayat Election Result: आमेर में दिलचस्प मुकाबला, बहुमत के नजदीक आकर फंसी BJP - News18 इंडिया
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...