भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases) के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. रोजाना 15 हजार के आसपास नए Covid-19 केस आ रहे हैं. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 14,348 नए केस सामने आए. कल की तुलना में नए केसों में कमी आई है. गुरुवार को यह आंकड़ा 16,156 था. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना से मौत के 805 मामले रिपोर्ट हुए हैं. देश में अब तक महामारी की वजह से 4,57,191 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें
फिलहाल, देश में रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर 98.19 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में 13,198 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,36,27,632 लोग ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केसों की बात की जाए तो यह कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे निचले स्तर पर है. संख्या के आधार पर, देश में फिलहाल 1,61,334 मरीजों का इलाज चल रहा है.
देश में चल रहे व्यापक टीकाकरण अभियान पर नजर डालें तो अब तक लोगों को वैक्सीन की 104.82 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. इसमें पिछले 24 घंटे में दिए गए 74,33,392 डोज भी शामिल हैं.
संक्रमण दर की बात की जाये तो साप्ताहिक संक्रमण दर 1.18 प्रतिशत है, जो पिछले 35 दिनों से दो प्रतिशत के नीचे है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 1.12 फीसदी है. यह पिछले 25 दिनों से 2 प्रतिशत के नीचे बनी हुई है.
वीडियो: दिल्ली की लगभग पूरी आबादी में कोरोना विरोधी एंटीबॉडीज़ः रिपोर्ट
कोविड-19 : पिछले 24 घंटे में 14,348 नए केस आए सामने - NDTV India
Read More
No comments:
Post a Comment