Rechercher dans ce blog

Thursday, October 28, 2021

समीर वानखेड़े हिंदू या मुस्लिम? पूर्व पत्नी के पिता का दावा- पढ़ते हैं नमाज, रोजा भी रखते हैं - Hindustan

एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के धर्म को लेकर छिड़ा विवाद गहराता जा रहा है और अब इसमें उनके एक्स ससुर यानी पूर्व पत्नी के पिता भी कूद पड़े हैं। एनसीबी अधिकारी की पहली पत्नी डॉक्टर शबाना कुरैशी के पिता डॉक्टर जाएद कुरैशी ने कहा है कि समीर वानखेड़े ऐसे शख्स हैं जो मुस्लिम रीति-रिवाजों का पालन करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वानखेड़े से उनकी बेटी की अरेंज मैरिज हुई थी और अगर परिवार हिंदू होता तो वह अपनी बेटी की शाद न करते।

वानखेड़े के पूर्व ससुर डॉक्टर जाएद कुरैशी ने कहा, 'मेरी बेटी की शादी एक मुस्लिम परिवार में हुई थी। यह एक अरेंज मैरिज थी। हम तीन साल से बातचीत कर रहे थे। मैं तबसे ही दाऊद वानखेड़े और उनकी पत्नी को जानता था। वे भी मुस्लिम रीति-रिवाजों का पालन ही करते थे।'

उन्होंने आगे कहा, 'मेरी बेटी की शादी मुस्लिम परिवार में हुई। हम हिंदू परिवार में अपनी बेटी की शादी नहीं करते। तीन साल की बातचीत के बाद मुस्लिम रीतियों के मुताबिक, हमने सगाई की और इसके 10 महीने के बाद शादी हुई। दाऊद वानखेड़े ने निकाहनामा पर साइन किया और यह ऊर्दू-अंग्रेजी दोनों में लिखा था। सब इस परिवार को मुस्लिम के तौर पर जानते हैं।'

समीर वानखेड़े को लेकर उनके एक्स ससुर ने कहा कि वह सभी मुस्लिम रीति-रिवाजों का पालन करते हैं और नमाज पढ़ते हैं। यहां तक कि रमज़ान में रोजा भी करते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वानखेड़े की मां की मौत के बाद चीजें बदल गईं। बता दें कि इससे पहले समीर वानखेड़े की पहली शादी करवाने वाले काज़ी ने भी दावा किया था कि वह एक मुस्लिम परिवार से हैं। उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा न होता तो इस्लाम के मुताबिक 'निकाह' न कराया जाता। 

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का बर्थ सर्टिफिकेट जारी करते हुए यह दावा किया था कि वह मुस्लिम हैं लेकिन फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाकर नौकरी पाई। हालांकि, वानखेड़े खुद और उनके पिता भी यह कई बार दोहरा चुके हैं कि वे दलित परिवार से हैं और उनकी मां मुस्लिम थीं। 
 

Adblock test (Why?)


समीर वानखेड़े हिंदू या मुस्लिम? पूर्व पत्नी के पिता का दावा- पढ़ते हैं नमाज, रोजा भी रखते हैं - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...