Rechercher dans ce blog

Tuesday, October 26, 2021

अमरिंदर सिंह और ISI के साथ संबंधों को लेकर क्या कुछ बोलीं पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा - ABP News

Aroosa Alam Interview: पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम (Aroosa Alam) ने मंगलवार को कहा कि वह इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के साथ अपने कथित संबंधों को लेकर भारतीय एजेंसियों की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं. साथ ही आलम ने इन आरोपों को ‘‘अपमानजनक और बेहद निराशाजनक’’ बताया.

पंजाब के उपमुख्यमंत्री और गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने पिछले सप्ताह कहा था कि आलम का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ कोई संबंध है या नहीं इसकी जांच की जाएगी. आलम ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘अगर भारत की केन्द्रीय एजेंसियां इस मामले की जांच करना चाहती हैं तो मैं सहयोग करने को तैयार हूं. भारत मेरे खिलाफ आधारहीन प्रोपगैंडा की जांच करने के लिए किसी तीसरे देश के जांचकर्ताओं की भी मदद ले सकता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘16 साल पहले जब किन्हीं कारणों से मुझे भारतीय वीजा देने से मना कर दिया गया था, उस वक्त भारत सरकार ने ऐसी जांच की थी और बाद में वीजा जारी किया गया था.’’ पत्रकार ने कहा कि वह अंतिम बार नवंबर में भारत यात्रा पर गयी थीं और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह अभी भी उनके अच्छे मित्र हैं.

67 वर्षीय पत्रकार ने कहा, ‘‘इस विवाद के बावजूद कैप्टन साहिब अभी भी मेरे अच्छे मित्र हैं.’’ उन्होंने कटाक्ष किया कि उनके माध्यम से आईएसआई ने आखिर क्या ‘राज’ हासिल कर लिया होगा. उन्होंने गुस्से में कहा, ‘‘ये आरोप अपमानजनक और बेहद निराशाजनक हैं.’’

सुखजिन्दर सिंह रंधावा का आरोप

सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने पिछले दिनों कहा था कि आईएसआई के साथ महिला पत्रकार अरूसा आलम के संबंध हैं या नहीं इसकी पुष्टि करने के लिए जांच की जाएगी. इसपर आलम ने आरोप लगाया, ‘‘आईएसआई के साथ मेरे तार जोड़ने का विचार नवजोत सिंह सिद्धू के मुख्य रणनीतिकार (मोहम्मद) मुस्तफा का होगा. संभवत: उन्होंने सिद्धू को सलाह दी होगी कि मुख्यमंत्री बनने के प्रयास में बुरी तरह विफल होने के बाद वह आईएसआई वाली बात कहें. आईएसआई वाली बात भारत में खूब पसंद की जाती है.’’

महिला पत्रकार ने आईएसआई के साथ उनके संबंधों की जांच करवाने के रंधावा के दावे को लेकर उनके अधिकार क्षेत्र पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, ‘‘रंधावा को उनका अधिकार क्षेत्र नहीं पता है. लेकिन, अगर वह मेरी जांच करना चाहते हैं तो, उनका बहुत स्वागत है.’’

रंधावा ने दावा किया कि अमरिन्दर सिंह वर्षों से आलम के मित्र हैं और वह वर्षों से भारत में रह रही थीं और केन्द्र ने समय-समय पर उनका वीजा बढ़ाया है. पंजाब में पिछले महीने हुए राजनीतिक बदलावों के संदर्भ में उन्होंने हाल ही में सवाल किया, ‘‘अरूसा साढ़े चार साल तक भारत में रहीं और समय-समय पर उनकी वीजा अवधि बढ़ाई गई. दिल्ली ने उनका वीजा रद्द क्यों नहीं किया? जब हम अमरिन्दर सिंह के खिलाफ गए तब उन्होंने भारत क्यों छोड़ा?’’ अमरिन्दर ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि रंधावा उन पर निजी हमले कर रहे हैं.

पाकिस्तानी महिला मित्र के बचाव में उतरे कैप्टन, कई भारतीय हस्तियों के साथ शेयर की आरूसा आलम की तस्वीर, पूछा ये सवाल

Adblock test (Why?)


अमरिंदर सिंह और ISI के साथ संबंधों को लेकर क्या कुछ बोलीं पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा - ABP News
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...