एएनआई, नई दिल्ली Published by: अनुराग सक्सेना Updated Fri, 29 Oct 2021 10:27 AM IST
सार
मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बताया कि हमें आदेश मिल चुके हैं। उसी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। यह रास्ता बहाल कर दिया गया है।गाजीपुर बॉर्डर पर बेरिकेडिंग हटाए जाने पर देखते आंदोलनकारी किसान - फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
शुक्रवार सुबह मौके पर मौजूर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें आदेश मिल चुके हैं। उसी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
इस बीच दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर किसान आंदोलन के चलते करीब 11 महीने से बंद दिल्ली से मेरठ वाली लाइन और एनएच-9 की लेन को दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद खोल दिया है। सुबह करीब 9.30 बजे दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसके बाद क्रेन की मदद से सीमेंटेड बैरियर और पत्थरों को हटाने का काम शुरू किया गया। दिल्ली-मेरठ वाली लेन से पुलिसकर्मियों के लिए बनाई गई टीन शेड को भी हटाया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
Kisan Andolan: पुलिस ने हटाई गाजीपुर बॉर्डर पर लगी बैरिकेडिंग, एनएच-9 और दिल्ली से मेरठ जाने के लिए रास्ते खुले - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment