Rechercher dans ce blog

Thursday, October 28, 2021

त्रिपुरा: VHP की रैली के दौरान मस्जिद जलाने की अफवाह के बाद बिगड़ा माहौल, धारा 144 लागू - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • मस्जिद में आगजनी की अफवाह के बाद बिगड़ा माहौल
  • पुलिस ने कहा- अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

त्रिपुरा के धर्मनगर में बुधवार को धारा 144 लागू कर दी गई. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में यहां विश्व हिंदू परिषद ने रैली निकाली थी. इसके बाद अफवाह फैल गई कि इस दौरान मस्जिद में तोड़फोड़ और आगजनी की गई. 

राज्य सरकार ने स्थिति को बिगड़ता देख धारा 144 लागू कर लोगों के इकट्ठे होने पर प्रतिबंध लगा दिया है. स्थानीय लोगों का दावा है कि मंगलवार शाम नॉर्थ त्रिपुरा के चामटीला में कुछ अज्ञात लोगों ने मस्जिद और दुकानों में तोड़फोड़ की. हालांकि, इसे पुलिस ने अफवाह बताया. वहीं, त्रिपुरा पुलिस के अलावा केंद्रीय सुरक्षाबलों को भी तैनात किया गया है.

पुलिस अधीक्षक भानुपदा चक्रवर्ती ने कहा, स्थिति नियंत्रण में है. पिछली रात हमने दोनों समुदाय के नेताओं से बात की. उनकी मदद से हमने स्थिति पर काबू पा लिया है. 

मस्जिद में आग की कोई घटना नहीं

आईजीपी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ त्रिपाठी ने कहा, पाणीसागर में कल की घटना को लेकर फेक खबरें और अफवाह फैलाई जा रही हैं. मस्जिद में आग की कोई घटना नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर फेक खबर वायरल करने पर केस दर्ज कर लिया गया है. 

कुछ लोग अफवाह फैला रहे

उधर, त्रिपुरा पुलिस ने ट्वीट कर बताया, नॉर्थ त्रिपुरा पुलिस मंगलवार की घटना के लिए कानून के मुताबिक कार्रवाई कर रही है. स्थिति काबू में है. कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाह और भड़काऊ संदेश फैला रहे हैं. सभी से अपील है कि ऐसे संदेशों पर विश्वास न करें और शांति बनाए रखें. 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एम) ने इस घटना की निंदा की. पार्टी ने कहा कि उपद्रवियों का एक समूह राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है. पार्टी ने अपील की कि सभी वर्गों के लोग शांति बनाए रखने की अपील की. 

Adblock test (Why?)


त्रिपुरा: VHP की रैली के दौरान मस्जिद जलाने की अफवाह के बाद बिगड़ा माहौल, धारा 144 लागू - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...