नई दिल्ली. खाने के तेल यानी एडिबल ऑयल (Edible Oil) की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में कमी देखने को मिली है. दरअसल, आयात शुल्क (Import Duties) में कमी के कारण खाने की तेल की कीमतों में पिछले एक महीने में 8-10 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है. इंडस्ट्री बॉडी साल्वेंट एक्स्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन यानी एसईए (SEA) के मुताबिक, आने वाले महीनों में तिलहन के अधिक घरेलू प्रोडक्शन और ग्लोबल मार्केट में मंदी के रुख के कारण एडिबल ऑयल के दाम 3-4 रुपये प्रति किलो और नीचे आ सकते हैं.
एसईए के प्रेसिडेंट अतुल चतुर्वेदी ने कहा, ”पाम, सोया और सूरजमुखी जैसे सभी तेलों की बहुत ऊंची अंतरराष्ट्रीय कीमतों के कारण पिछले कुछ महीने भारतीय खाद्य तेल कंज्यूमर के लिए काफी परेशानी भरे रहे हैं. एसईए ने दिवाली से पहले अपने सदस्यों को कीमतों को यथासंभव कम करने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि केंद्र ने खाद्य तेलों पर आयात शुल्क भी कम कर दिया है. हमें इस बात की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि कई उपायों के कारण पिछले 30 दिन में खाद्य तेल की कीमतों में लगभग 8-10 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई है.”
ये भी पढ़ें- Bank Deposit Insurance: PM मोदी बताएंगे बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस के फायदे, कल डिपॉजिटर्स को करेंगे संबोधित
3 से 4 रुपये प्रति किलो तक गिर सकते हैं दाम
एसईए ने कहा कि उसके सदस्य उपभोक्ताओं को कम कीमतों का लाभ देने के लिए पहले भी कदम उठाते रहे हैं. चतुर्वेदी ने कहा कि उसके सदस्यों ने तेल की कम लागत का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए सहमति जताई है. हमें लगता है कि हमारे सदस्यों द्वारा निकट भविष्य में कीमतों में लगभग 3-4 रुपये प्रति किलोग्राम की और कमी की जाएगी. इससे हमारे खाद्य तेल उपभोक्ताओं को फेस्टिव सीजन के दौरान राहत मिलनी चाहिए.
बढ़ेगा सरसों के तेल का उत्पादन
लगभग 120 लाख टन सोयाबीन की फसल और 80 लाख टन से अधिक मूंगफली की फसल के साथ चतुर्वेदी ने उम्मीद जताई कि खाद्य तेलों की कीमतें अब नियंत्रण में रहेंगी. उन्होंने कहा कि सरसों तेल खली की इतनी अधिक मांग है कि किसानों को अच्छा दाम मिलने से आपूर्ति की स्थिति बेहतर हुई है और उन्होंने (किसानों ने) अब तक के सबसे अधिक रकबे (करीब 77.62 लाख हेक्टेयर) में सरसों की बुवाई की है. यह आंकड़ा पहले के मुकाबले लगभग 30 फीसदी ज्यादा है और आने वाले वर्ष में घरेलू सरसों तेल की उपलब्धता आठ से 10 लाख टन तक बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें- Hurun India List 2021: आईटी सेक्टर ने दीं सबसे ज्यादा नौकरियां, जानें दूसरे सेक्टर्स का कैसा रहा हाल?
चतुर्वेदी ने कहा कि खाद्य तेल की कीमतों का वैश्विक रुख अपेक्षाकृत मंदी वाला है और हमें लगता है कि कीमतों में गिरावट जारी रहेगी. एसईए के अनुसार, भारत की खाद्य तेलों के आयात पर निर्भरता लगभग 2.2-2.25 करोड़ टन की कुल खपत का लगभग 65 फीसदी है. मांग और घरेलू आपूर्ति के बीच की खाई को पाटने के लिए भारत 1.3-1.5 करोड़ टन खाद्य तेल का आयात करता है.
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 8,800 – 8,825 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये
मूंगफली – 5,700 – 5,785 रुपये
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,500 रुपये
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,840 – 1,965 रुपये प्रति टिन
सरसों तेल दादरी- 17,150 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों पक्की घानी- 2,640 -2,665 रुपये प्रति टिन
सरसों कच्ची घानी- 2,720 – 2,830 रुपये प्रति टिन
तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700 – 18,200 रुपये
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,950 रुपये
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,700 रुपये
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,540
सीपीओ एक्स-कांडला- 10,980 रुपये
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,700 रुपये
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,580 रुपये
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,450 (बिना जीएसटी के)
सोयाबीन दाना 6,550 – 6,650, सोयाबीन लूज 6,400 – 6,450 रुपये
मक्का खल (सरिस्का) 3,850 रुपये
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Edible oil, Edible oil price
महंगाई से कुछ राहत! खाने के तेल की कीमतों में हुई कमी, जानें अब 1 लीटर के कितने हो गए हैं दाम? - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment