Rechercher dans ce blog

Sunday, December 12, 2021

पीएम मोदी आज करेंगे विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, 500 से ज्यादा बड़े संत- महात्मा की होगी विशेष मौजूदगी - Hindustan

काशी विश्वनाथ मंदिर से गंगा धार तक बनकर तैयार काशी विश्वनाथ धाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकार्पित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभ मुर्हूत में संत-महात्माओं, गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बाबा विश्वनाथ का धाम लोक को अर्पित करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए देशभर के मठ-मंदिरों में समारोह का सजीव प्रसारण होगा। लोकार्पण से पूर्व धाम सुंगधित फूलों से गमक उठा। शाम को रंग-बिरंगे झालर व फसाड लाइटों में परिसर की अद्भुत छटा निखर उठी।

पीएम मोदी सबसे पहले बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद धाम के लोकार्पण के बाद मंदिर चौक में संत-महात्माओं व गणमान्य लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान श्रीश्री रविशंकर, बाबा रामदेव, साध्वी ऋतंभरा समेत 500 से ज्यादा बड़े संत- महात्मा की विशेष मौजूदगी होगी। संबोधन के बाद पीएम संत-महात्माओं से मुलाकात करेंगे, धाम के एक-एक भवन की सुंदरता व गुणवत्ता निहारेंगे। वह मंदिर परिसर के इम्पोरियम में बाबा का भोग प्रसाद भी ग्रहण करेंगे। धाम के निर्माण में लगे मजदूरों संग फोटो खिंचवाकर सबका साथ सबका विकास का संदेश देंगे।

दो वर्ष 9 माह नौ दिन में हुआ धाम का निर्माण

काशी विश्वनाथ धाम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 मार्च 2019 को किया था। अब 13 दिसम्बर को लोकार्पण करने पहुंच रहे है। 445 करोड़ रुपये की परियोजना को रिकॉर्ड समय दो वर्ष 9 माह नौ दिन पूरा किया गया है। निर्माण के लिए 320 भवनों को क्रय किया गया। जिसमें 498 करोड़ रुपये लागत आयी थी।

पीएम क्रूज से गंगा आरती देखेंगे
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार की शाम क्रूज से गंगा में भ्रमण कर अर्द्धचंद्राकार घाटों की अविरल छटा निहारेंगे। दशाश्वमेध घाट के सामने रुककर गंगा आरती भी देखेंगे। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भाजपा शासित 11 प्रदेशों के मुख्यमंत्री व 9 डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। पीएम के स्वागत में घाटों पर देव-दीपावली की तर्ज पर दीपोत्सव होगा। लेजर शो व इलेक्ट्रिक आतिशबाजी की जाएगी। वहीं, शहर के अंदर के चौराहों, सड़कों व भवनों को झालरों से सजाया गया है।

सीएम व डिप्टी सीएम के साथ क्रूज पर चर्चा

गंगा में भ्रमण के पश्चात पीएम मोदी क्रूज पर मुख्यमंत्रियों व उपमुख्यमंत्रियों के साथ औपचारिक चर्चा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक चर्चा में वह काशी के विकास व विश्वनाथ धाम की भव्यता के बारे में बताएंगे और मुख्यमंत्रियों व उपमुख्यमंत्रियों से इनपुट भी लेंगे। पीएम के आगमन से पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर व महेंद्रनाथ पांडेय और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या काशी पहुंच चुके हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा, राष्ट्रीय सहमीडिया प्रभारी संजय मयूख, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कैबिनेट मंत्री व प्रभारी मंत्री डॉ. आशुतोष टंडन ने पिछले कई दिनों से डेरा डाल रखा है। संघ और भाजपा के बड़े नेता व्यवस्था में लगे हैं।

मुख्यमंत्री ने पीएम के आगमन की तैयारियों को दिया अंतिम रूप
मुख्यमंत्री तीन दिनी दौरे पर देर शाम काशी पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद पीएम के सभी कार्यक्रम स्थलों व उनके प्रस्तावित दौरे वाले रूटों का भ्रमण कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

Adblock test (Why?)


पीएम मोदी आज करेंगे विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, 500 से ज्यादा बड़े संत- महात्मा की होगी विशेष मौजूदगी - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...