Rechercher dans ce blog

Thursday, December 30, 2021

Haldwani में PM मोदी ने विपक्ष को घेरा, बोले - बर्बादी लाने वालों का कच्चा-चिट्ठा खुला - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • हल्द्वानी में PM मोदी ने विपक्ष को घेरा
  • लोगों को दी 17 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात

उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को कुमाऊं क्षेत्र के हल्द्वानी पहुंचे. मोदी ने यहां 17 हजार 500 करोड़ के 23 अलग-अलग प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी. इसमें हल्द्वानी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का शिलान्यास भी शामिल है. यहां विपक्ष पर भी मोदी ने जमकर हमला बोला.

17 हजार करोड़ की जिन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया उसमें हाइड्रो प्रोजेक्ट, सड़कों की कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

प्रधानमंत्री ने इस जनसभा में पलायन के मुद्दे को छुआ और कहा कि कुछ लोगों ने विकास से पहाड़ों को वंचित रखा जिसके चलते लोग पहाड़ों को छोड़कर दूर कहीं जाकर रहने को मजबूर हो गए, लेकिन अब लोग उनकी सच्चाई जान चुके हैं. 

विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग अफवाह बनाओ, अफवाहों को फैलाओ फिर अफवाह को सच मानकर दिन-रात चिल्लाते रहो का काम कर रहे हैं. टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. जबकि फाइनल लोकेशन सर्वे इस प्रोजेक्ट का आधार होगा. वह बोले कि जैसे ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल रूट बन रहा है कल टनकपुर बागेश्वर रूट भी बनेगा.

जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड से बहुत सी नदियां निकलती हैं. लेकिन यहां के लोगों ने आजादी के बाद से ही दो धाराएं और देखी हैं. पहली धारा वह है जो पहाड़ को विकास से वंचित रखना चाहती है. दूसरी धारा वाले पहाड़ के विकास के लिए दिन-रात एक कर दे रहे हैं.

उत्तराखंड अपनी स्थापना के 20 साल पूरे कर चुका है. इन वर्षों में आपने ऐसे भी सरकार चलाने वाले देखे हैं जो कहते थे- चाहे उत्तराखंड को लूट लो, मेरी सरकार बचा लो. इन लोगों ने दोनों हाथों से उत्तराखंड को लूटा. जिन्हें उत्तराखंड से प्यार हो, वो ऐसा सोच भी नहीं सकते.

हल्द्वानी में बोले PM नरेंद्र मोदी

पीएम ने कहा कि आज यहां उत्तराखंड में जिस लखवाड़ प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ है, इस परियोजना के बारे में पहली बार 1976 में सोचा गया था. आज 46 साल बाद हमारी सरकार ने इसके काम का शिलान्यास किया है. मोदी ने कहा कि हमने ना सिर्फ ऑल वेदर परियोजना पर काम किया बल्कि लिपुलेख तक भी सड़क बनाई.

जनसभा में पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि वो झूठ बोलने वाले और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वाले लोगों पर भरोसा ना करें. प्रधानमंत्री ने कहा कि खोज-खोज कर पुरानी चीजों को ठीक कर रहा हूं, आप उनको ठीक करें. 

बता दें कि हल्द्वानी का एम्स ऋषिकेश के बाद उत्तराखंड का दूसरा एम्स होगा. इससे कुमाऊं क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए ऋषिकेश तक जाने को मजबूर नहीं होना होगा.

Adblock test (Why?)


Haldwani में PM मोदी ने विपक्ष को घेरा, बोले - बर्बादी लाने वालों का कच्चा-चिट्ठा खुला - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...