Rechercher dans ce blog

Sunday, January 9, 2022

तीसरी कोरोना लहर: पीएम आज शाम करेंगे समीक्षा, एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज मिलने से बढ़ी चिंता - अमर उजाला - Amar Ujala

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Sun, 09 Jan 2022 11:43 AM IST

सार

PM Modi will review Corona situation in country today: देश के कई राज्यों ने कोरोना की रोकथाम के लिए कई सख्त पाबंदियां लगाई हैं, लेकिन संक्रमण थमने की बजाय बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में 1,59,632 नए कोविड मामले सामने आए हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। - फोटो : PTI

ख़बर सुनें

विस्तार

देश में कोरोना की तीसरी लहर में रोज तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम 4:30 बजे उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। रविवार सुबह आए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में डेढ़ लाख से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। इससे चिंता बढ़ गई है। डब्ल्यूएचओ ने भी इसे लेकर चेताया है। 

देश के कई राज्यों ने कोरोना की रोकथाम के लिए कई सख्त पाबंदियां लगाई हैं, लेकिन संक्रमण थमने की बजाय बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में 1,59,632 नए कोविड मामले सामने आए हैं। इस दौरान 40,863 मरीज ठीक हुए और 327 लोगों ने दम तोड़ दिया। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है। अच्छी बात यह है कि अब तक 3,44,53,603 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में देश में पहली और दूसरी खुराक मिलाकर 1.51 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी गई। 

दिल्ली में 20 हजार से ज्यादा नए मामले
दिल्ली में कोरोना लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है। गत 24 घंटे में यहां 20 हजार 181 नए मामले आए हैं, जबकि शुक्रवार को 17,335 मरीज मिले थे। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.60 फीसदी पर पहुंच गई है। यह शुक्रवार को 17.73 फीसदी थी। राजधानी में शनिवार को सात मरीजों की मौत भी हुई है। 

Adblock test (Why?)


तीसरी कोरोना लहर: पीएम आज शाम करेंगे समीक्षा, एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज मिलने से बढ़ी चिंता - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...