Rechercher dans ce blog

Sunday, January 9, 2022

Coronavirus: सुप्रीम कोर्ट के 4 जज कोरोना संक्रमित, रजिस्‍ट्री के 150 कर्मचारी भी क्वारंटीन - News18 हिंदी

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) बेहद तेजी से बढ़ रहा है. इसका असर अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट के 4 जज कोरोना संक्रमित हो गए हैं. शुक्रवार से ही सुप्रीम कोर्ट (Coronavirus in Supreme Court) के सभी जज घर से काम कर रहे हैं. कोर्ट में इस समय सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई ही हो रही है. ये सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हो रही है. सुप्रीम कोर्ट में सभी कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि रजिस्‍ट्री के करीब 150 कर्मी या तो क्‍वारंटाइन हैं या फिर वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमण ने चार सीनियर जजों के साथ बैठक की थी. बताया गया कि इस बैठक में फैसला लिया गया था कि अब जज अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मामलों की सुनवाई करेंगे. सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया था कि 7 जनवरी, 2022 (शुक्रवार) से सभी मामलों की सुनवाई ऑनलाइन माध्‍यम से की जाएगी. यह भी कहा गया था कि बेंच आवासीय कार्यालयों में बैठेंगी.

400 से ज्यादा कर्मी भी कोरोना संक्रमित
सर्कुलर के अनुसार सिर्फ अति आवश्यक ‘मेंशन’ मामले, ताजा मामले, जमानत मामले, स्टे से जुड़े मामले, नजरबंदी के मामले और निश्चित तारीख के मामले अदालत के सामने 10 जनवरी से अगले आदेश तक सूचीबद्ध किए जाएंगे. वहीं दूसरी ओर संसद भवन में काम करने वाले 400 से ज्यादा कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 6 और 7 जनवरी को संसद में काम करने वाले स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों का कोरोना टेस्ट हुआ था.

सूत्रों के मुताबिक संसद भवन परिसर में संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है. पॉजिटिव आने वाले स्टाफ का अनुपात 1:1 का है.

Tags: Coronavirus, COVID 19, Supreme Court

Adblock test (Why?)


Coronavirus: सुप्रीम कोर्ट के 4 जज कोरोना संक्रमित, रजिस्‍ट्री के 150 कर्मचारी भी क्वारंटीन - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...